₹23 वाले इस शेयर में बड़ी हलचल, इस ऐलान का असर! आपके पास है यह शेयर?
- Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर आज फोकस में हैं। बैंक के शेयर 23.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर आज फोकस में हैं। बैंक के शेयर 23.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। मुंबई स्थित प्राइवेट लेंडर यस बैंक लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि उसने अपने एक्सपोजर काटेर्रा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में प्रूडेंट ARC को ट्रांसफर कर दिया है। प्रूडेंट एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी है। यस बैंक को इसके लिए ₹203.4 करोड़ मिले हैं।
क्या है डिटेल
बता दें कि काटेर्रा इंडिया को पिछले साल कॉर्पोरेट दिवालियापन में डाल दिया गया था और उस पर यस बैंक का ₹521 करोड़ का कर्ज़ है। इसका मतलब यह है कि यस बैंक ने काटेर्रा इंडिया प्राइवेट पर अपना लगभग 40% एक्सपोज़र वापस पा लिया है। काटेर्रा इंडिया अमेरिका स्थित काटेर्रा की इंडियन यूनिट थी। अमेरिका और केमैन द्वीप संस्थाओं ने 2021 में अध्याय 11 दिवालियापन संरक्षण के लिए आवेदन किया था। उस समय, काटेर्रा इंडिया ने कहा था कि अमेरिकी यूनिट द्वारा दिवालियापन के लिए आवेदन करने के बावजूद, वे अपनी निर्माण परियोजनाओं और समाधानों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, उनके पोर्टफोलियो में कई भारतीय राज्यों के अस्पताल, बिजनेस पार्क, मॉल, होटल शामिल थे।
कंपनी के शेयर
यस बैंक के शेयर मंगलवार को 1.7% गिरकर ₹23.05 पर बंद हुए थे। हालांकि, आज बुधवार को इसमें मामूली तेजी है। यस बैंक के शेयर आज 23.06 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 12 महीनों में स्टॉक 50% बढ़ा है। हालांकि, पिछले पांच साल में इसमें 90% तक की गिरावट आई है। पांच साल पहले इसकी कीमत 252 रुपये थी।