Zomato shares dropped below 200 rupee BofA cuts Price Target 200 रुपये से नीचे आए जोमैटो के शेयर, टारगेट प्राइस पर चली ब्रोकरेज हाउस की कैंची, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato shares dropped below 200 rupee BofA cuts Price Target

200 रुपये से नीचे आए जोमैटो के शेयर, टारगेट प्राइस पर चली ब्रोकरेज हाउस की कैंची

  • ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस BofA सिक्योरिटीज ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों को डाउनग्रेड किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस 300 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
200 रुपये से नीचे आए जोमैटो के शेयर, टारगेट प्राइस पर चली ब्रोकरेज हाउस की कैंची

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर बुधवार को लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 200 रुपये से भी नीचे जा पहुंचे हैं। जोमैटो के शेयर बुधवार को इंट्राडे में 5 पर्सेंट टूटकर 199.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। विदेशी ब्रोकरेज हाउस BofA सिक्योरिटीज ने जोमैटो के शेयरों को डाउनग्रेड किया है और इसका प्राइस टारगेट भी घटा दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी सेगमेंट में प्रॉफिटैबिलिटी से जुड़ी चिंता का हवाला दिया है। जोमैटो के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 304.50 रुपये है। वहीं, फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 146.85 रुपये है।

न्यूट्रल रेटिंग के साथ शेयरों के लिए 250 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस BofA सिक्योरिटीज ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों की रेटिंग को डाउनग्रेड करके न्यूट्रल कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले कंपनी के शेयरों को बाय (Buy) रेटिंग दी थी। BofA सिक्योरिटीज ने जोमैटो के शेयरों का टारगेट प्राइस घटाकर 250 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने पहले कंपनी के शेयरों के लिए 300 रुपये का टारगेट दिया था। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। पिछले छह महीने में जोमैटो के शेयरों में 25 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:2486 रुपये से टूटकर 9 रुपये पर आ गया था यह शेयर, अब 2700% की तूफानी तेजी

स्विगी के शेयरों को डबल-डाउनग्रेड
विदेशी ब्रोकरेज हाउस BofA सिक्योरिटीज ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी को डबल-डाउनग्रेड किया है। ब्रोकरेज हाउस ने स्विगी (Swiggy) के शेयरों को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। पहले, ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने स्विगी का टारगेट प्राइस 420 रुपये से घटाकर 325 रुपये कर दिया है। स्विगी का रिवाइज्ड प्राइस टारगेट इसके 390 रुपये के आईपीओ प्राइस से भी नीचे है। स्विगी के शेयर बुधवार 26 मार्च 2025 को 3 पर्सेंट लुढ़ककर 326.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 617 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 317.15 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।