Army Agniveer Vacancy 2025: नई अग्निवीर भर्ती के आवेदन मार्च से, अप्रैल में होगी लिखित परीक्षा
- Army Agniveer Vacancy 2025: इस बार अग्निवीर भर्ती में दो पदों के लिए एक साथ आवेदन की व्यवस्था की गई है इसके लिए छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय में इसका ट्रायल भी किया गया

सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली के लिए मार्च से आवेदन शुरू होंगे। अप्रैल में लिखित परीक्षा होगी। जुलाई के पहले सप्ताह में रैली होगी। बताया कि आईटीआई और गणित से 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए टेक्निकल ट्रेड में नौकरी के ज्यादा अवसर हैं। अग्निवीर में इस बार सक्षम अभ्यर्थी दो- दो पदों के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं। सेना में अग्निवीर भर्ती के तहत चार पदों के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। इसमें ट्रेडमैन 8वीं और 10वीं पास, ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर जनरल और अग्निवीर टेक्निकल पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।
निदेशक ने बताया कि जानकारी के अभाव में अमूमन अधिकतर अभ्यर्थी अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए ही आवेदन करते हैं। इसलिए एक ही पद के लिए अधिक प्रतिस्पर्धा होती है। जबकि कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो टेक्निकल ट्रेड, स्टोर कीपर, ट्रेडमैन जैसे पदों के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं। इसलिए इस बार सेवा की ओर से दो-दो पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। ट्रेडमैन और टेक्निकल पदों में नौकरी के ज्यादा अवसर हैं।
वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से वाराणसी, चंदौली, मऊ, संत रविदास नगर, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया जिले जुड़े हैं। निदेशक ने बताया कि मेडिकल परीक्षा में सामान्य चीजों के लिए भी अभ्यर्थी फेल हो जाते हैं। जैसे कान में वैक्स, गर्मी में गंदगी से शरीर पर चकत्ते, कई ऐसे होते हैं जो रैली के ठीक पहले नाखून काटने के दौरान जल्दबाजी में अंगुली काट लेते हैं, खून दिखने के बाद फेल कर दिए जाते हैं। ऐसी सामान्य बातों को अभ्यर्थी खुद सही कर सकते हैं।
होटल मैनजमेंट वाले युवा न गंवाएं अवसर
निदेशक ने कहा कि होटल मैनेजमेंट कोर्स करने वाले युवाओं को सेना में मौका मिल सकता है। कुक, वेटर, हाउस कीपिंग आदि में उनकी सेवा ली जा सकती है। होटल मैनेजमेंट ही नहीं, बार्बर जैसे पदों पर भी आवेदन कर सकते हैं। सामान्य परिवार के ऐसे बच्चे अग्निवीर में स्टोर कीपर और ट्रेडमैन जैसे पदों पर आ सकते हैं।
नंबर अपडेट कराएं
कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने पहले आवेदन किया था, अब वे अपना ई-मेल बदल चुके हैं, या मोबाइल नंबर बदल चुका है। उन्हें सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी में आकर अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस को अपडेट कराना होगा।
दो पदों पर आवेदन को ट्रायल
इस बार अग्निवीर भर्ती में दो पदों के लिए एक साथ आवेदन की व्यवस्था की गई है इसके लिए छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय में इसका ट्रायल भी किया गया। इसमें डमी कैंडिडेट बुलाकर आवेदन कराए गए। इसमें आई कुछ कमियों को सेवा के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जिसमें सुधार भी कराया जा रहा है।