Bihar CHO Recruitment 2025 : Bihar CHO vacancy nhm community health officer jobs apply shs bihar gov in Bihar Jobs : बिहार में एक और बंपर भर्ती का विज्ञापन जारी, इस बार 4500 वैकेंसी, 5 मई से करें आवदेन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar CHO Recruitment 2025 : Bihar CHO vacancy nhm community health officer jobs apply shs bihar gov in

Bihar Jobs : बिहार में एक और बंपर भर्ती का विज्ञापन जारी, इस बार 4500 वैकेंसी, 5 मई से करें आवदेन

  • Bihar CHO Recruitment 2025 : बिहार में 4500 कम्युनिटी हेल्थ अफसर के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन 5 मई से कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Jobs : बिहार में एक और बंपर भर्ती का विज्ञापन जारी, इस बार 4500 वैकेंसी, 5 मई से करें आवदेन

Bihar CHO Recruitment 2025 : बिहार स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ सब सेंटर और हेल्थ वेलनेस सेंटरों में 4500 कम्युनिटी हेल्थ अफसर के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए बीएससी नर्सिंग पास अभ्यर्थी 5 मई से 26 मई तक आवेदन कर सकेंगे। नियुक्ति संविदा (कांट्रेक्ट) के आधार पर होगी। प्रति माह 32 हजार वेतन और 8 हजार रुपये इंसेस्टिव सहित 40 हजार रुपये मिलेंगे। इच्छुक उम्मीदवार राज्य स्वास्थ्य समिति की वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकेंगे। आयु व शैक्षणिक योग्यता की तिथि 1 अप्रैल 2025 से निर्धारित होगी।

किस कोटि में कितने पद

अनारक्षित पद - 979

ईडब्ल्यूएस - 245

एससी - 1243

एसटी - 55

ईबीसी - 1170

बीसी - 640

डब्ल्यूबीसी - 168

योग्यता : कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री हो। साथ ही छह माह का इंटीग्रेटेड सीसीएच कोर्स किया हुआ हो। या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स किया हो एवं सीसीएच किया हो।

ये भी पढ़ें:बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1711 पदों पर निकली भर्ती, लिखित परीक्षा नहीं

आयु सीमा : आवेदन के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के पुरुष और महिला की अधिकतम आयु 42 और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, बीसी और ईबीसी वर्ग के पुरुष और महिला की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। एससी या एसटी वर्ग के महिला-पुरुष की अधिकतम आयु 47 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा दिव्यांगों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

सैलरी : चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 40,000 रुपए वेतन प्रदान किया जाएगा। जिसमें 32,000 निर्धारित आय होगी और 8,000 रुपए प्रतिमाह परफॉर्मेंस के आधार पर दिया जाएगा।