BSEB Bihar Board 10th Result Out : Step by Step ऐसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
- BSEB Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार जारी करेंगे।

BSEB Bihar Board 10th Result Today: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जारी किया। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com , onlinebseb.in के अलावा - www.livehindustan.com/career/Results पर भी चेक कर सकेंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक किया गया था। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 15.68 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर या रोल कोड की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी डिटेल पास रखें। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी किया जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के शिक्षा मंत्री और बोर्ड के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
BSEB Class 10th Results: Step by Step ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाएं।
स्टेप 2- "Bihar Board 10th Result 2025" पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4- अब सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 7- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
मार्कशीट पर ये डिटेल्स जरूर चेक करें- मार्कशीट पर छात्र का नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, विषयवार पूर्ण और उत्तीर्ण अंक, विषयवार थ्योरी और प्रैक्टिकल अंक, विषयवार कुल अंक, कुल अंक और परिणाम स्थिति और डिविजन की जानकारी दी गई होगी। ये सभी डिटेल्स अच्छे से चेक कर लें।
पास होने के लिए 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होते हैं
बिहार बोर्ड 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। एक या दो विषयों में फेल होने वालों को कंपार्टमेंटल परीक्षा के माध्यम से दूसरा मौका मिलेगा। जिनकी परीक्षा छूटी थी, उन्हें विशेष परीक्षा में मौका मिलेगा।