BSEH 12th Datesheet 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं और डीएलएड फर्स्ट ईयर परीक्षा की डेट शीट बदली, देखें नया टाइम टेबल
- Haryana 12th board exam: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 12वीं D.El.Ed प्रथम वर्ष की परीक्षा 2025 की डेटशीट में बदलाव किया है। जेईई मेन 2025 सेशन 2 की परीक्षा के साथ टकराव (Clash) से बचने के लिए डेटशीट में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।

Haryana Board 12th Datesheet 2025 Revised: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने सीनियर सेकेंडरी और D.El.Ed प्रथम वर्ष की परीक्षा डेटशीट में बदलाव किया है। जो उम्मीदवार कक्षा 12वीं या D.El.Ed परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bsheh.org.in पर रिवाइज्ड डेटशीट देख सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, निकाय चुनावों और जेईई मेन परीक्षा 2025 सेशन 2 को देखते हुए कक्षा 12वीं और D.El.Ed फर्स्ट ईयर के लिए परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है।
Official Notice Link
कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 29 मार्च, 2025 को समाप्त होगी। पहली परीक्षा अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी और पंजाबी एवं संस्कृत के पेपर के साथ समाप्त होगी। सीनियर सेकेंडरी परीक्षा रिवाइज्ड डेटशीट के अनुसार सभी दिनों में दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। छात्रों को स्कैन की गई तस्वीर के साथ वैलिड एडमिट कार्ड होने पर ही परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।
हरियाणा डीएलएड फर्स्ट ईयर पुनः परीक्षा 4 मार्च से शुरू होगी और 24 मार्च, 2025 को समाप्त होगी। पहली परीक्षा स्कूल कल्चर, लीडरशिप और चेंज पेपर की होगी और परीक्षा कॉग्निशन, लर्निंग और द सोशियोकल्चरल कॉन्टेक्स्ट विषय के साथ समाप्त होगी। परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
BSEH 12th Exam Date Sheet 2025: हरियाणा कक्षा 12वीं बोर्ड रिवाइज्ड डेटशीट 2025 कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट bsheh.org.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए न्यूज अपडेट सेक्शन में जाना होगा।
3. अब आपको डेटशीट लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको कक्षा 12वीं या D.El.Ed फर्स्ट ईयर रिवाइज्ड टाईम टेबल लिंक पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपकी स्क्रीन पर रिवाइज्ड डेटशीट ओपन हो जाएगी।
6. अब आप हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं रिवाइज्ड या D.El.Ed फर्स्ट ईयर डेटशीट को डाउनलोड कर लीजिए।
7. परीक्षा के लिए रिवाइज्ड डेटशीट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।