BTSC SMO Recruitment 2025: बिहार में 3623 पदों पर निकली स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर की सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई
- BTSC SMO Recruitment 2025: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (SMO) पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को btsc.bihar.gov.in पर जाना होगा।

BTSC SMO Recruitment 2025 Apply Online: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी अपडेट है। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (SMO) पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
योग्यता-
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है। पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।
2. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
3. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त इंडियन यूनिवर्सिटी जो भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) सम्प्रति राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (NMC) से मान्यता प्राप्त हो, से एमबीबीएस ग्रेजुएशन डिग्री और संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा या डीएनबी या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
4. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
वैकेंसी डिटेल्स-
1. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (मूर्च्छक)- 988 पद
2. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (चर्म रोग) - 86 पद
3. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (ईएनटी) - 83 पद
4. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (जेनरल सर्जन) - 542 पद
5. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (स्त्री रोग) - 542 पद
6. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (माइक्रोबायोलॉजी) - 19 पद
7. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (नेत्र रोग) - 43 पद
8. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (हड्डी रोग) - 124 पद
9. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (शिशु रोग)- 617 पद
10. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (पैथोलॉजी) - 75 पद
11. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (फिजिशियन) - 306 पद
12. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (मनोचिकित्सक) - 14 पद
13. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (रेडियोलॉजी) - 184 पद
आवेदन शुल्क-
1. सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कज्जोर वर्ग- 600 रुपये
2. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (बिहार राज्य के स्थायी निवासी)- 150 रुपये
3. आरक्षित / अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार (बिहार राज्य के स्थायी निवासी)- 150 रुपये
4. राज्य के बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला/पुरूष हों- 600 रुपये