CBSE class 10th result 2025: सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट का इंतजार, जानें पिछले 5 सालों में क्या थी रिजल्ट की तारीख
सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट का स्टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है। इस साल करीब 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स 10वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। पिछले सालों के ट्रैंड पर नजर डालें, तो जानें कब नतीजे जारी हुए हैं।

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कब जारी होगा, इसको लेकर सीबीएसई की तरफ से अभी तक कोईआधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस साल करीब 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स 10वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले की 10वीं क्लास के नतीजों की तारीख पर सीबीएसई कोई अपडेट दे, आप यहां से पिछले 5 सालों में सीबीएसई 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी होने की तारीख जान सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं क्लास के एग्जाम 15 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित किए गए थे। कुल मिलाकर 84 विषयों के एग्जाम लिए गए थे। पिछले सालों का 10वीं क्लास का रिजल्ट की तारीख
2024 मई 13
2023 मई 12
2022 जुलाई 22
2021 अगस्त 3
2020 जुलाई 15
पिछले साल के तारीख पर नजर दौड़ाई जाए तो सीबीएसई 10वीं के नतीजे मई में जारी करता है। इसके अलावा आपको एक बात और बता दें कि सीबीएसई अब 12वीं के नतीजे पहले और 10वीं के नतीजे बाद में जारी करता है। सीबीएसई साल 2025 की कक्षा 10वीं आयोजित हो चुकी हैं। वहीं 12वीं क्लास की परीक्षाएं अभी आयोजित हो रही हैं। इस साल 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष इन परीक्षाओं में कुल 44 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए, जिनमें कक्षा 10वीं के 24.12 लाख छात्र और कक्षा 12वीं के 17.88 लाख छात्र शामिल हैं।
How to check CBSE class 10th and 12th result online: रिजल्ट कैसे देखें?
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आप इस प्रकार देख सकेंगे
सबसे पहले परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंटेस को वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद आप होम पेज पर CBSE Class 10th/12th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
इस पेज पर दी गई डिटेल्स में अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्मतिथि और एडमिट कार्ड भरें
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें?
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले सकते हैं।