CISF Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ में कांस्टेबल के 1161 पदों पर भर्ती, आज 5 मार्च से करें आवेदन
सेंट्रल इंडस्ट्रीरियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कांस्टेबल भर्ती और ट्रैड्समैन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आपको बता दें कि आवेदन आज 5 मार्च से शुरू हो रहे हैं और 3 अप्रैल तक होंगे।

सेंट्रल इंडस्ट्रीरियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कांस्टेबल भर्ती और ट्रैड्समैन भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आपको बता दें कि आवेदन आज 5 मार्च से शुरू हो रहे हैं और 3 अप्रैल तक होंगे। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्त अभियान के लिए 1161 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राफ्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
कैसे होगा सेलेक्शन
इस भर्ती में उम्मदवारों का सेलेक्शन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन, ट्रैड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जाम के जरिए होगा।
क्या है उम्र सीमा
इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त, 2025 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। इसके अलावा, उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त होने की आखिरी तारीख तक या उससे पहले कुशल ट्रेडों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या इसके समकक्ष स्तर की शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। (अर्थात, नाई, बूटमेकर/मोची, दर्जी, रसोइया, बढ़ई, माली, पेंटर, चार्ज मैकेनिक, धोबी, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर पंप अटेंडेंट, दर्जी, कुक, बढ़ई, माली, पेंटर, चार्ज मैकेनिक, धोबी, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, और मोटर पंप अटेंडेंट)।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित कार्मिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र (यानी, स्वीपर) की प्राप्ति की आखिरी तारीख पर या उससे पहले अकुशल ट्रेडों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष होना चाहिए।
CISF Constable/ Tradesman posts 2025: कैसे करें आवेदनस्टेप 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: यहां होम पेज पर लॉग इन करें।
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 4: इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और फीस सब्मिट करें। कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें।
स्टेप 5: इसका प्रिंटआउट भी ले लें।