CSBC Bihar Police Vacancy : क्या बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फॉर्म कैंसिल कर नया भर सकते हैं, जानें नियम
- Bihar Police Bharti : यदि आवेदक को लगता है कि उसका आवेदन-पत्र गलत डिटेल्स के साथ सब्मिट हो गया है और उसमें सुधार की आवश्यकता है तो आवेदक रद्दीकरण प्रावधान का उपयोग कर आवेदन रद्द कर सकता है ।

CSBC Bihar Police Constable Bharti : बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19838 पदों पर निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन प्रक्रिया में फॉर्म रद्दीकरण का प्रावधान किया है। यदि आवेदक को लगता है कि उसका आवेदन-पत्र गलत/त्रुटिपूर्ण डिटेल्स के साथ अंतिम रूप से सब्मिट हो गया है और उसमें सुधार की आवश्यकता है तो आवेदक रद्दीकरण प्रावधान का उपयोग कर आवेदन रद्द कर सकता है । लेकिन पहले जो फीस भर दी है उस आवेदन शुल्क को लौटाया नहीं जाएगा और नये आवेदन के लिए फिर से फीस देनी होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 तय की गई है।
इस भर्ती में सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।
सिपाही, कुल पद 19,838
(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का विवरण)
- सामान्य वर्ग पद 7935
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 1983
- अनुसूचित जाति वर्ग पद 3174
- अनुसूचित जनजाति वर्ग पद 199
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद 3571
- पिछड़ा वर्ग पद 2381
- पिछड़े वर्गों की महिलाएं पद 595
योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। या
- बिहार मदरसा बोर्ड से जारी मौलवी का प्रमाण-पत्र हो। या
- बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री/ आचार्य का प्रमाण-पत्र हो।
वेतनमान 21,700 से 69,100 रुपये।
आयु सीमा
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
- अधिकतम आयु में बिहार के बीसी/ ईबीसी वर्ग को दो वर्ष, महिलाओं को तीन वर्ष और एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट होगी।
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा।
आवेदन शुल्क
- 675 रुपये। बिहार के एससी/ एसटी वर्ग, महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए 180 रुपये देय ।
- शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
- केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट (https//csbc.bihar.gov.in) पर लॉग इन करें। होम पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
- इनमें से बिहार पुलिस टैब के अंतर्गत दिनांक 11-03-2025 के Advt. No. 01/2025 For Selection of Constables in Bihar Police and Bihar Special Armed Police. (Advt. No. 01/2025) लिंक पर क्लिक करें।
- नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
- आवेदन करने लिए पिछले पेज पर वापस आएं और Important Notice Apply Online for the Post of Constables for Bihar Police and Bihar Special Armed Police. (Advt. No. 01/2025) लिंक पर क्लिक करें।
- खुलने वाले पेज पर बाईं ओर ‘रजिस्टर यूअरसेल्फ’ टैब पर क्लिक करें। इसके बाद उपलब्ध वेबपेज पर दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ें। फिर ‘डिक्लेरेशन’ बॉक्स में टिक मार्क करें। अब ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।
- नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा, जिसे छह चरणों में पूरा करना होगा।
- पहले चरण में मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल और बिहार के स्थायी निवासी हैं या नहीं जैसी जानकारियां दर्ज करें।
- दूसरे चरण में आवेदन शुल्क का भुगतान करें। ऐसा करने से आपके मोबाइल पर पासवर्ड प्राप्त होगा।
- तीसरे चरण में आवेदन भाग-1 और चौथे चरण में आवेदन भाग-2 में मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक दर्ज करें।
- पांचवें चरण में भरे हुए आवेदन पत्र का ए-4 साइज पर प्रिंट आउट निकाल लें और निर्धारित जगह पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं।
- फिर नीचे की ओर तय स्थान पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में अपने हस्ताक्षर कर दें।
- अब इस पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को स्कैन कराएं। फिर निर्देशानुसार उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दें।
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की फाइल का आकार 5 केबी से 20 केबी के बीच होना चाहिए।
- ऐसा करने से आपके मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा, जिसका मतलब होगा कि आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है।
- ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र की एक फोटोकॉपी अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।