CUET UG 2025 : सीयूईटी यूजी के आवेदन शुरू, CBT मोड में 8 मई से 1 जून तक होगी परीक्षा
- CUET UG 2025 : सीयूईटी यूजी के लिए छात्र cuet.nta.nic.in पर जाकर 1 मार्च से 22 मार्च 2025 के बीच इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 8 मई से शुरू होगी।

CUET UG 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी कम एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर 1 मार्च से 22 मार्च 2025 के बीच इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। इस बार सीयूईटी प्रवेश परीक्षा पूरी तरह सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में होगी जबकि पिछले साल यह हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन पेपर मोड दोनों) में हुई थी। एक उम्मीदवार को केवल एक ही आवेदन पत्र जमा करना होगा। उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आपको बता दें कि सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के जरिए डीयू, बीएचयू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जामिया समेत देश की 260 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के यूजी कोर्सेज में एडमिशन होता है। इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय व अन्य विश्वविद्यालय शामिल है। सीयूईटी यूजी 13 भारतीय भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी।
सीयूईटी यूजी 2025 - अहम तिथियां
आवेदन तिथियां: 1-22 मार्च
फीस के भुगतान की अंतिम तिथि: 23 मार्च
करेक्शन की अंतिम तिथि : 24-26 मार्च
परीक्षा प्रारंभ: 8 मई
परीक्षा समाप्ति तिथि: 1 जून
परीक्षा का मोड: सीबीटी
योग्यता व आयु सीमा
सीयूईटी यूजी में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है या 2025 में शामिल होने वाले हैं, वे सीयूईटी 2025 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उम्मीदवारों को उस विश्वविद्यालय / संस्थान / संगठन के आयु नियमों (यदि कोई हो) को पूरा करना होगा जिसमें वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं।
आवेदन फीस (भारत में परीक्षा केंद्र)
जनरल (अनारक्षित) - तीन विषयों तक के लिए - 1000 रुपये । प्रत्येक एडिश्नल विषय के लिए - 400 रुपये प्रति विषय
ओबीसी एनसीएल - तीन विषयों तक के लिए - 900 रुपये । प्रत्येक एडिश्नल विषय के लिए - 375 रुपये प्रति विषय
एससी, एसटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर - तीन विषयों तक के लिए - 800 रुपये । प्रत्येक एडिश्नल विषय के लिए - 350 रुपये प्रति विषय
आवेदन फीस (भारत में बाहर परीक्षा केंद्र)
तीन विषयों के लिए - 4500 रुपये
प्रत्येक एडिश्नल विषय के लिए - 1800 रुपये प्रत्येक विषय
2022 में आया था सीयूईटी, कई बार उठे सवाल
सीयूईटी को पूरे भारत में विश्वविद्यालय एडमिशन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए 2022 में शुरू किया गया था लेकिन इसको लागू करना का चुनौतियों से भरा रहा है। पहले साल में परीक्षा केंद्रों में अचानक परिवर्तन, तकनीकी गड़बड़ियां और काफी पेपरों का रद्द होना सहित लॉजिस्टिक विफलताएं देखी गईं, जिससे सितंबर तक परिणामों की घोषणा में देरी हुई। कई शिफ्टों में एग्जाम होने के चलते आए नॉर्मलाइजेशन ने असंतोष को और बढ़ा दिया। 2023 में आंसर-की में काफी गड़बड़िया देखने को मिली। सुधार के लिए 200 रुपये का शुल्क तक देना पड़ा। 2024 में नीट यूजी पेपर लीक के आरोपों ने सीयूईटी के परिणामों में और देरी की। लॉजिस्टिक कारणों दिल्ली में पहले हाइब्रिड-मोड टेस्ट को अचानक रद्द कर दिया गया जिसकी व्यापक आलोचना हुई।