Haryana D.El.Ed July Result 2024 declared check direct link to check here हरियाणा डीएलएड रिजल्ट जुलाई परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित, bseh.org.in पर देखिए लिंक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Haryana D.El.Ed July Result 2024 declared check direct link to check here

हरियाणा डीएलएड रिजल्ट जुलाई परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित, bseh.org.in पर देखिए लिंक

  • बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने हरियाणा डीएलएड जुलाई 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने डीएलएड स्पेशल चांस/री-अपीयर परीक्षा जुलाई 2024 में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट बीएसईएच की वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Sep 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा डीएलएड रिजल्ट जुलाई परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित, bseh.org.in पर देखिए लिंक

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने हरियाणा डीएलएड जुलाई 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने डीएलएड स्पेशल चांस/री-अपीयर परीक्षा जुलाई 2024 में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट बीएसईएच की वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने प्रवेश वर्ष, रोल नंबर और कैप्चा कोड की आवश्यकता होगी। हरियाणा D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम 2019-21 और 2020-22 (प्रथम/द्वितीय वर्ष) और 2021-23 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (री-अपीयर) और 2022-2024 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (री-अपीयर) के छात्रों और शिक्षकों के लिए मर्सी चांस (रेगुलर) परीक्षाएं 30 जुलाई से शुरू होकर 22 अगस्त, 2024 तक हुई थीं। 

हरियाणा डीएलएड जुलाई 2024 के नतीजे यहां दिए गए आसान स्टेप्स में चेक कर सकते हैं-

बीएसईएच की वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

हरियाणा डीएलएड मार्च रिजल्ट का लिंक होम पेज पर दिखेगा।

अपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।

रिजल्ट की हार्ड कॉपी डाउनलोड करके रख लें। 

जो अभ्यर्थी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करवाना चाहते हैं वे परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिनों के भीतर निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।