Watermelon Theft Incident Leads to Assault in Ganga River Area खेत से जबरन 50 किलो तरबूज तोड़ ले गए दबंग , Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsWatermelon Theft Incident Leads to Assault in Ganga River Area

खेत से जबरन 50 किलो तरबूज तोड़ ले गए दबंग

Kausambi News - संजेती आमद करारी के निवासी सूरज बली ने गंगा कछार में अपनी तरबूज की खेती की थी। गुरुवार को पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति के निधन के बाद उसके अंतिम संस्कार के दौरान कुछ युवकों ने जबर्दस्ती 50 किलो तरबूज...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 25 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
खेत से जबरन 50 किलो तरबूज तोड़ ले गए दबंग

थाना क्षेत्र के संजेती आमद करारी मजरा उचालूपुर निवासी सूरज बली पुत्र भोला प्रसाद ने बताया कि उसने संदीपन घाट कुटी के सामने गंगा कछार में तरबूज की खेती कर रखी है। पीड़ित की मानें तो गुरुवार को पड़ोसी गांव जमाल मऊ के एक व्यक्ति का निधन हो गया था। उसका अंतिम संस्कार गंगा घाट पर ही हुआ था। अंतिम संस्कार के बाद उसके गांव के दो युवकों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर जबर्दस्ती करीब 50 किलो तरबूज तोड़ लिया। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए पिटाई की। पीड़ित ने दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।