विश्व मलेरिया दिवस पर क्विज प्रतियोगिता
नारायणपुर में विश्व मलेरिया दिवस पर पीएम श्री विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम ने बच्चों को मलेरिया से बचाव के उपाय बताये और जागरूक किया।...

नारायणपुर। विश्व मलेरिया दिवस पर नारायणपुर प्रखंड के पीएम श्री विद्यालय नारायणपुर में शुक्रवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें इस क्युज प्रतियोगिता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के मेडिकल टीम ने स्कूली बच्चों को मलेरिया के बारे में जानकारी देकर मलेरिया से सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के टीम ने स्कूली बच्चों को मलेरिया से बचाव को लेकर मच्छरदानी का प्रयोग करने, अपने घरों तथा उसके आस-पास जल जमाव नहीं होने देने, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनने, सप्ताह में एक दिन कूलर, फ्रीज, फुलदान आदि का पानी बदलने, बड़े जल जमाव वाले क्षेत्र में गम्बुसिया एवं गप्पी मछली छोड़ने आदि का सलाह देकर अपने घर तथा गांव-मुहल्ले के लोगों को जानकारी देकर जागरूक करने के बारे में बताया। इसके अलावे टीम ने स्कूली बच्चों को बीमारी की लक्षण के बारे में बता कर मलेरिया की जांच ओर उपचार सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध होने की बात बताया। इसके पश्चात इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के टीम ने क्युज प्रतियोगिता में सफल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा नवम के तन्नू कुमारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा एकादश के खेमीया कुमारी एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा नवम के शंका कुमारी को पुरस्कृत किया। इसके अलावे इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम श्री विद्यालय नारायणपुर के छात्राओं का मलेरिया, हीमोग्लोबिन एवं एनीमिया जांच किया गया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अर्पिता बेरा, एमटीएस महेश कुमार सिंह, एमपीडब्लु प्रफुल्ल कुमार रवानी, लेब टेक्नीशियन सागर दास के अलावे विद्यालय के वार्डेन एवं शिक्षिका मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।