मदनपुर में बाल संसद का हुआ चुनाव
चकमेहसी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनपुर में बाल संसद का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया से हुआ। प्रधानाध्यापक तारकेश कुमार ने मतदान की व्यवस्था की। विभिन्न निर्वाचन पदाधिकारियों ने चुनाव में महत्वपूर्ण...

चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनपुर नवीन में शुक्रवार को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बाल संसद का चुनाव संपन्न हुआ। प्रभारी प्रधानाध्यापक तारकेश कुमार ने बाल संसद के मतदान को लोकतांत्रिक बनाने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच विभिन्न पदों का विभाजन किया। जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1,2,3 तथा मतगणना पदाधिकारी के रूप में कमलेश कुमार, अजय सिंह, रामबाबू कुमार, अनुपम कुमारी, शीतल कुमारी आदि ने अहम भूमिका निभाई। वही ईको प्रिज्म कलेक्टिव फाउंडेशन के मो. अशरफ एवं निधि कुमारी ने बच्चों को लोकतंत्र के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई। विद्यालय के कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों ने मतदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।