Bokaro Nursing School Holds Oath Ceremony for First Year Students बीजीएच के स्कूल ऑफ नर्सिंग में प्रथम वर्ष की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Nursing School Holds Oath Ceremony for First Year Students

बीजीएच के स्कूल ऑफ नर्सिंग में प्रथम वर्ष की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह

चित्र परिचय:17: दीप प्रज्जवलित करते बीजीएच के सीएमओ व अन्य।बीजीएच के स्कूल ऑफ नर्सिंग में प्रथम वर्ष की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह बीजीएच के स्कूल ऑ

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 26 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
बीजीएच के स्कूल ऑफ नर्सिंग में प्रथम वर्ष की छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह

बोकारो जनरल अस्पताल के स्कूल ऑफ नर्सिंग में जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत में स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या नीलिमा कुमारी ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीजीएच के सीएमओ डॉ बीबी करुणामय की ओर से परम्परागत रूप से दीप प्रज्वालित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने नर्सिंग पेशे को सेवा, संवेदना और समर्पण का प्रतीक बताया। उन्होंने छात्राओं को मानव सेवा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान करते हुए कहा एक नर्सिंग सिस्टर प्रत्येक मरीज़ के लिए आशा, सहानुभूति और विश्वास की प्रतिमूर्ति होती है। उन्होंने इसके बाद पारंपरिक रूप से नर्सिंग शपथ दिलाई। जिसमें 40 छात्राओं ने निष्ठा और सेवा भाव के साथ नर्सिंग पेशे की शपथ ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार, डॉ. अनिंद मंडल एवं डॉ इंद्रनील चौधरी, एडिशनल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वर्षा घाणेकर, स्कूल ऑफ नर्सिंग की अध्यक्ष डॉ. सोफिया, वरिष्ठ चिकित्सकगण, छात्राएं व स्टाफ नर्सें बड़ी संख्या में उपस्थित थें। कार्यक्रम में प्रथम वर्ष की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। जिनमें उनके उत्साह और रचनात्मकता की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का संचालन तृतीय वर्ष की छात्राएं तनुश्री और सुश्री अनुष्का ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।