India Post GDS Result 2025 awaited at indiapostgdsonline.gov.in how to download merit list when release India Post GDS Result 2025: इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट का इंतजार, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़India Post GDS Result 2025 awaited at indiapostgdsonline.gov.in how to download merit list when release

India Post GDS Result 2025: इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट का इंतजार, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • India Post GDS Result 2025 Soon: भारतीय डाक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 के रिजल्ट की जल्द ही घोषणा हो सकती है। डाक सेवक जीडीएस रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट Indiapostgdsonline.gov.in पर जारी करेगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
India Post GDS Result 2025: इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट का इंतजार, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

India Post GDS Merit List 2025: भारतीय डाक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 के रिजल्ट की जल्द ही घोषणा हो सकती है। जिन अभ्यर्थियों ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन किया है उन्हें मेरिट लिस्ट/रिजल्ट 2025 का इंतजार है। डाक सेवक जीडीएस रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट Indiapostgdsonline.gov.in पर जारी करेगा।

चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट पीडीएफ फाइल के रूप में जारी की जाएगी। जिसमें उम्मीदवारों के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स लिखी होंगी। इसके लिए उम्मीदवारों से 10 फरवरी 2025 से लेकर 3 मार्च 2025 तक आवेदन स्वीकार किए गए थे।

India Post GDS Result 2025: उम्मीदवार इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) का रिजल्ट कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in या फिर indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको अपना सर्कल सिलेक्ट करना होगा।

3. अब आपकी स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट ओपन हो जाएगी।

4. अब आप को मेरिट लिस्ट को डाउनलोड करना होगा।

5. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

ये भी पढ़ें:18000+ पदों पर सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, देखें टॉप 5 जॉब्स लिस्ट
ये भी पढ़ें:आईटीबीपी में कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए भारतीय डाक के सभी सर्कलों में कुल 21,413 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। 3004 वैकेंसी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए है। बिहार में 783, छत्तीसगढ़ में 638, मध्य प्रदेश में 1314 वैकेंसी हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे।

मेरिट लिस्ट आने के बाद उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन होगा, जिसमें उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स चेक किए जाएंगे। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए कोई एग्जाम नहीं हुआ था, सिर्फ आवेदन किए गए थे। अब आवेदन के बाद 10वीं के मार्क्स को देखकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया जाएगा।