2 करोड़ की ठगी करने को बनाया अनोखा प्लान पुलिस भी हैरान, उत्तराखंड के काशीपुर में सामने आया मामला
- बैनामा कराने के लिए उन्होंने नकद व चेक से भुगतान किया गया। 20 मार्च की सुबह वह, उसकी सहेली रंजीत कौर अपने परिजनों व मजदूरों के साथ जमीन की तारबाड़ करने पहुंची।

उत्तराखंड में ठगी का एक ऐसा अनोखा प्लान बनाया कि पुलिस भी हैरान हो गई। दो करोड़ की ठगी करने के लिए ठगों ने बहुत ही शातिराना चाल चली। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पूरा हैरान करने वाला मामला उत्तराखंड के उधमसिंहगर जिले के काशीपुर में सामने आया है।
फर्जी कागजात से जमीन की रजिस्ट्री कराकर दो करोड़ की ठगी के मामले में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला सुभाष नगर निवासी राजीव कुमार की पत्नी चारूलता ने एसएसपी को बताया कि उसकी मित्र रंजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी डिफेंस कॉलोनी, श्यामपुरम को 2024 में कृषि और दूसरे कार्य के लिए मानपुर रोड पर जमीन की जरूरत थी।
इसके लिए रंजीत कौर व उसके पति ने कई लोगों से कह रखा था। अगस्त 2024 के पहले सप्ताह में दोपहर को नारायण दत्त जोशी पुत्र पदमा दत्त जोशी निवासी गायत्री नगर, नवाबगंज, बाराबंकी उसके घर आए। कहा कि उनके छोटे भाई तारा दत्त जोशी के पास मानपुर में 22 बीघा खेती की जमीन है, जिसे वह बेचना चाहता है।
जब वह जमीन देखने गई तो नारायण दत्त भाई तारा दत्त जोशी व एक अन्य अपने रिश्तेदार के साथ मौके पर मिला। जमीन का सौदा दो करोड़ में हुआ। बैनामा कराने के लिए उन्होंने नकद व चेक से भुगतान किया गया। 20 मार्च की सुबह वह, उसकी सहेली रंजीत कौर अपने परिजनों व मजदूरों के साथ जमीन की तारबाड़ करने पहुंची।
वहां खड़े तारा दत्त जोशी ने उससे व रंजीत से अभद्रता की। बताया कि वह इस जमीन पर तारबाड़ नहीं कर सकते। कहा कि उसने व भाई नारायण दत्त ने जमीन का पहले से ही कई लोगों से एग्रीमेट किया है। भाई ने जिसकी मदद से रजिस्ट्री कराई है, वह उसका बेटा विनय।
मेरे व नारायण दत्त के कहने पर विनय ने तारा दत्त जोशी बनकर बैनामा कराया है। आरोप लगाया कि तीनों ने एकराय होकर आपराधिक षडयंत्र रचकर जमीन बेचने के नाम पर ठगी की। धोखाधड़ी से फर्जी कागजात बनवाकर रजिस्ट्री कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।