India Post GDS Result OUT: indiapostgdsonline GDS first merit list documents verification dates direct link India Post GDS Result Direct Link: जीडीएस की पहली मेरिट लिस्ट जारी, 7 अप्रैल तक वेरिफाई कराएं डॉक्यूमेंट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़India Post GDS Result OUT: indiapostgdsonline GDS first merit list documents verification dates direct link

India Post GDS Result Direct Link: जीडीएस की पहली मेरिट लिस्ट जारी, 7 अप्रैल तक वेरिफाई कराएं डॉक्यूमेंट

  • India Post GDS Result 2025: शॉर्टलिस्ट किए गए गए उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे अपने अपने डिविजन हेड से 7 अप्रैल 2025 तक डॉक्यूमेंट वेरिफाई करा लें।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 March 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
India Post GDS Result Direct Link: जीडीएस की पहली मेरिट लिस्ट जारी, 7 अप्रैल तक वेरिफाई कराएं डॉक्यूमेंट

India Post GDS Result 2025: इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पहली मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर देखी जा सकती है। शॉर्टलिस्ट किए गए गए उम्मीदवारों से कहा गया है कि वे अपने अपने डिविजन हेड से 7 अप्रैल 2025 तक डॉक्यूमेंट वेरिफाई करा लें। रिजल्ट में चयनित अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन नंबर व उसके आगे डिविजन भी दिया गया है। इंडिया पोस्ट ने यह भी कहा है कि चयनित उम्मीदवारों को अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स और उनकी सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के दो सेट लाने होंगे। जिन अभ्यर्थियों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आया है, उन्हें दूसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार है। इस भर्ती के जरिए भारतीय डाक विभाग की ओर से ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की 21413 वैकेंसी भरी जाएंगी।

इस भर्ती की मेरिट लिस्ट 10वीं के अंकों के आधार पर निकाली गई है। इस भर्ती में लिखित परीक्षा व इंटरव्यू नहीं होंगे। उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर हो रहा है। इस भर्ती के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक पद भरे जाएंगे।

राज्यवार परिणाम लिंक

उत्तर प्रदेश

जीडीएस का रिजल्ट कैसे चेक कर सकेंगे

- सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

- जीडीएस ऑनलाइन एंगेजमेंट शेड्यूल-1 जनवरी 2025 के नीचे शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट के लिंक पर क्लिक करें।

- अपने स्टेट पर क्लिक करें।

- शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करें।

इस भर्ती में 3004 वैकेंसी उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए है। बिहार में 783, छत्तीसगढ़ में 638, मध्य प्रदेश में 1314 वैकेंसी हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

किस सर्किल में कितने पद, कौन सी चाहिए भाषा

उत्तर प्रदेश 3004 हिंदी

उत्तराखंड 568 हिंदी

बिहार 783 हिंदी

छत्तीसगढ 638 हिंदी

दिल्ली 30 हिंदी

राजस्थान एनए हिंदी

हरियाणा 82 हिंदी

हिमाचल प्रदेश 331 हिंदी

जम्मू/कश्मीर 255 हिंदी/उर्दू

झारखंड 822 हिंदी

मध्य प्रदेश 1314 हिंदी

केरल 1385 मलयालम

पंजाब 400 पंजाबी/अंग्रेजी/हिन्दी

महाराष्ट्र 25 कोंकणी/मराठी

उत्तर पूर्वी 1260 बंगाली/हिन्दी/ अंग्रेजी / मणिपुरी / अंग्रेजी / मिज़ो

ओडिशा 1101 ओरिया

कर्नाटक 1135 कन्नड़

तमिलनाडु 2292 तामिल

तेलंगाना 519 तेलुगू

असम 1870 असमिया/असोमिया/बंगाली/बांग्ला/बोडो/हिन्दी/अंग्रेजी

गुजरात 1203 गुजराती

पश्चिम बंगाल 923 बंगाली/हिन्दी/अंग्रेजी/नेपाली/

आंध्र प्रदेश 1215 तेलुगू

वेतनमान (पद के अनुसार)

- बीपीएम के लिए 12,000 रुपये से -29,380 रुपये।

- एबीपीएम/ डाक सेवक के लिए 10,000 रुपये से -24,470 रुपये।