JEE Main Exam : जेईई मेन BE BTech परीक्षा शुरू, जानें टॉयलेट जाने और जींस पहनने पर क्या है नियम
- जेईई मेन 2025 सेशन-1 के पेपर-1 बीई बीटेक की परीक्षा बुधवार से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। विद्यार्थियों को फ्रिस्किंग और बायोमेट्रिक जांच के बाद एग्जाम सेंटर में एंट्री दी गई।

जेईई मेन 2025 सेशन-1 के पेपर-1 बीई बीटेक की परीक्षा बुधवार से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। विद्यार्थियों को फ्रिस्किंग और बायोमेट्रिक जांच के बाद एग्जाम सेंटर में एंट्री दी गई। इस बार बीच परीक्षा में टॉयलेट जाने को लेकर भी सख्त नियम बनाया गया है। अगर कोई विद्यार्थी बीच परीक्षा में टॉयलेट ब्रेक लेता है तो उसे फिर से जांच करानी होगी और बायोमेट्रिक उपस्थिति से गुजरना होगा। एडमिट कार्ड में स्पष्ट लिखा गया है कि अगर कोई विद्यार्थी टॉयलेट ब्रेक लेता है तो वापस आने पर उसकी फिर से तलाशी होगी और बायोमेट्रिक हाजिरी होगी।
जींस को लेकर नियम
काफी विद्यार्थी जींस पहनने को लेकर कंफ्यूज है। अभ्यर्थी परीक्षा देने जींस पहनकर आ सकते हैं। लेकिन एनटीए ने कहा है कि कपड़े कंफर्टेबल होने चाहिए। कपड़े में बड़े बटन नहीं होने चाहिए। यह भी कहा गया है कि ऐसी वस्तुओं से परहेज करना चाहिए जिससे चेकिंग के दौरान दिक्कत आए। कहा गया है कि उम्मीदवारों को मेटल की चीजें या एक्सेसरीज पहनकर आने से बचना चाहिए। कपड़े मौसम के अनुकूल और हल्के होने चाहिए। बकल या मेटल वाले वाले कपड़ों से बचें। टोपी, मफलर या किसी भी तरह का सिर ढकने वाला कपड़ा पहनने से बचें। चेन, ब्रेसलेट या अंगूठी जैसे आभूषण पहनना मना है। मोटे तलवों वाले जूते पहनने से बचें; साधारण सैंडल या चप्पल पहनें। छात्राएं अंगूठी, झुमके या ब्रेसलेट सहित जूलरी या मेटल की चीजें न पहनें।
मोटे तलवों वाले जूते मना है।
कैंडिडेट्स का डिजिलॉकर/एबीसी आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने डिजीलॉकर/एबीसी आईडी के माध्यम से पंजीकरण नहीं किया था या गैर-आधार विकल्पों के माध्यम से प्रमाणीकरण चुना था, उन्हें जेईई मेन 2025 परीक्षा के दिन हर हाल में एक घंटा पहले रिपोर्ट करना होगा।
परीक्षा समाप्त होने के बाद हॉल से बाहर निकलते हुए जेईई मेन एडमिट कार्ड को निर्धारित ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा।
जेईई मेन पेपर-1 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। पेपर टू बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए परीक्षा 30 जनवरी को दोपहर तीन बजे से 6 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी।
ये चीजें जरूर ले जाएं साथ
- एडमिट कार्ड
- 4 फोटो
- डिक्लेयरेशन फॉर्म
आधा घंटा पहले बंद होगा गेट
जेईई मेन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेंटर का गेट आधे घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा। एनटीए ने कहा है कि नौ बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सात से 8.30 बजे सुबह तक प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, तीन से छह बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।
आधार नहीं होने पर देना होगा घोषणा पत्र
जिन विद्यार्थियों ने जेईई-मेन आवेदन के दोरान आधार नंबर से आवेदन नहीं किया है, उन्हें प्रवेश पत्र के दिये गये अंडरटेकिंग को भरकर साथ में ले जाना होगा। उन्हें ये अंडरटेकिंग परीक्षा के समय दिखाकर ही प्रवेश दिया जायेगा।
जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे।
जेईई मेन में तीन पेपर होते हैं। इसमें फिजिक्स कैमिस्ट्री और मैथ्स होता है। तीन घंटे की परीक्षा में कुल 90 क्वेश्चन होते हैं। सभी के 30-30 सवाल होते हैं। पेपर ए में हर विषय में 20 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते हैं, जबकि पेपर बी में 10 न्यूमेरिकल क्वेश्चन होते हैं। अब नए पैटर्न के तहत सेक्शन बी में 10 से घटकर 5 सवाल होंगे और सभी क्वेश्चन अनिवार्य होंगे। जेईई मेन पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में बीटेक/बीई प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।