JEE Main : got NTA JEE Mains 80 Percentile know expected top Engineering colleges Cutoff Percentile rank Scores JEE Main : जेईई मेन में 80 पर्सेंटाइल पर कहां BTech में दाखिला संभव, देंखें इंजीनियरिंग संस्थानों की लिस्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main : got NTA JEE Mains 80 Percentile know expected top Engineering colleges Cutoff Percentile rank Scores

JEE Main : जेईई मेन में 80 पर्सेंटाइल पर कहां BTech में दाखिला संभव, देंखें इंजीनियरिंग संस्थानों की लिस्ट

  • जेईई मेन में 80 पर्सेंटाइल मार्क्स वालों की रैंक 246089 से 166000 के बीच रह सकती है। रैंक का यह दायरा देश भर में विभिन्न प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए दरवाजे खोल सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
JEE Main : जेईई मेन में 80 पर्सेंटाइल पर कहां BTech में दाखिला संभव, देंखें इंजीनियरिंग संस्थानों की लिस्ट

JEE Main : जेईई मेन में जिन विद्यार्थियों के 95 पर्सेंटाइल से ऊपर आए हैं उन्हें देश के टॉप एनआईटी संस्थानों में दाखिला मिलने के पूरे आसार हैं। लेकिन ऐसे छात्र जिनके 80 पर्सेंटाइल के आसपास आए हैं, उन्हें किन इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक में एडमिशन मिल सकता है? एक्सपर्ट्स के मुताबिक 80-85 पर्सेंटाइल मार्क्स लाने वालों को भी एनआईटी की कुछ बीटेक कोर्सेज की ब्रांचेज में दाखिला संभव है। एनआईटी जालंधर, एनआईटी दुर्गापुर, एनआईटी गोवा और अन्य प्रतिष्ठित संस्थान जैसे कि केआईआईटी यूनिवर्सिटी, बीआईटी रांची, आईआईआईटी इलाहाबाद जैसे संस्थानों की कुछ बीटेक ब्रांचेज में इन स्टूडेंट्स का नंबर आ सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि जेईई मेन में 80 पर्सेंटाइल मार्क्स वालों की रैंक 246089 से 166000 के बीच रह सकती है। रैंक का यह दायरा देश भर में विभिन्न प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए दरवाजे खोल सकता है। जेईई मेन में 80 पर्सेंटाइल प्राप्त करना यह दर्शाता है कि उम्मीदवार ने कुल परीक्षार्थियों में से 80 फीसदी से बेहतर प्रदर्शन किया है। जेईई मेन में 80 पर्सेंटाइल आमतौर पर लगभग 41-50 अंकों के स्कोर के अनुरूप होता है। एनआईटी रांची, एनआईटी दुर्गापुर आदि जैसे शीर्ष एनआईटी और केआईआईटी विश्वविद्यालय, बीआईटी रांची, आईआईआईटी इलाहाबाद जैसे अन्य संस्थानों में दाखिला पक्का हो सकता है।

80 पर्सेंटाइल में कहां दाखिला संभव

कॉलेज और बीटेक ब्रांच

आईआईआईटीएम ग्वालियर- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग

बीआईटी रांची- आईटी , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग , मैकेनिकल इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

केआईआईटी विश्वविद्यालय- मैकेनिकल इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग , एयरोस्पेस इंजीनियरिंग , सिविल इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग , ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग , इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी

एलपीयू जालंधर- - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग , मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

ड्रीम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग , मैकेनिकल इंजीनियरिंग , सिविल इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

उपरोक्त लिस्ट कॉलेजों की अपेक्षित लिस्ट है।

ये भी पढ़ें:JEE Main : NIT में BTech CSE की सबसे कम कटऑफ कितनी रही

जेईई मेन पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में बीटेक/बीई प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

आईआईटी में दाखिला कैसे

जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे।

एनआईटी में दाखिला कैसे

आपको बता दें कि देश के 31 एनआईटी संस्थानों में दाखिला जेईई मेन स्कोर के आधार पर होता है। जेईई मेन के दोनों सेशन जनवरी और अप्रैल में से बेस्ट वाले सेशन के स्कोर के आधार पर रैंक तय की जाती है। एनआईटी में दाखिले जोसा काउंसलिंग ( JoSAA Counselling ) के जरिए होते हैं।