JEE Main result April Session 2025: 5000 से कम रैंक पर मिल सकते हैं ये टॉप 5 NIT
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार की देर रात जेईई मेन के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी किया गया। इसमें जेईई एडवांस्ड के लिए दो लाख 50 हजार से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार की देर रात जेईई मेन के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी किया गया। इसमें जेईई एडवांस्ड के लिए दो लाख 50 हजार से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया। इसबार के कटऑफ में गिरावट आई है। पिछली बार सामान्य श्रेणी का कटऑफ 93.23 पर्सेंटाइल था। इसबार सामान्य श्रेणी का कटऑफ 93.1023262 गया है। वर्ष 2023 में जेईई मेन का कटऑफ 90.77 पर्सेंटाइल था।
इस एआईआर पर ये मिलेंगे एनआईटी : छात्र जिनकी एआईआर पांच हजार से कम रहेगी, उन्हें टॉप पांच एनआईटी तिरछी, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, जयपुर ट्रिपल आईटी इलाहाबाद की कोर ब्रांच मिलने की संभावना होगी। विद्यार्थी जिनकी ऑल इंडिया रैंक पांच से 10 हजार के बीच रहेगी, उन्हें उपरोक्त टॉप पांच एनआईटी की अन्य ब्रांचों के अतिरिक्त कालीकट, सूरत, नागपुर, भोपाल, कुरूक्षेत्र, राउरकेला जैसे एनआईटी में कोर ब्रांच मिलने की संभावना है।
ऐसे छात्र जिनकी एआईआर 10 से 20 हजार के बीच होगी, उन्हें जालंधर, जमशेदपुर, दिल्ली, गोवा, अगरतला, हमीरपुर, दुर्गापुर जैसे एनआईटी में कोर ब्रांच के साथ-साथ ट्रिपल आईटी ग्वालियर, जबलपुर, गुवाहाटी, लखनऊ, पेक चंडीगढ़, बिट्स मिसरा आईआईईएसटी शिवपुर, जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी में कोर ब्रांच मिलने की संभावना रहेगी।
अब जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन 23 से
इसके साथ-साथ जेईई एडवांस्ड में शामिल होने वाले छात्रों का कटऑफ भी जारी कर दिया है। जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए ऑनलाइन रिजस्ट्रेशन 23 अप्रैल से शुरू हो जाएगें। आवेदन दो मई तक कर सकते हैं। परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि पांच मई है। एडमिट कार्ड 11 मई को जारी किया जाएगा। परीक्षा 18 मई को निर्धारित है। जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।