JNVST 2025 : 18 जनवरी 2025 को है JNVST एग्जाम, ऐसे करें नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी
NVS JNV JNVST 2025-26 : नवोदय विद्यालय समिति ( एनवीएस ) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 लिए छठी कक्षा में एडमिशन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा जेएनवीएसटी ( jawahar navodaya vidyalaya selection test 2025) के 18 जनवरी 2025 को होगी।

NVS JNV JNVST 2025-26 : नवोदय विद्यालय समिति ( एनवीएस ) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 लिए छठी कक्षा में एडमिशन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा जेएनवीएसटी ( jawahar navodaya vidyalaya selection test 2025) के 18 जनवरी 2025 को होगी। प्रवेश परीक्षा को लेकर अगर आपका बच्चा भी तैयारी कर रहा है तो एग्जाम को अभी एक महीना बचा है। ऐसे में आप नीचे दिए टिप्स के आधार पर एक महीने पहले रिविजन और तैयारी दोनों कर सकते हैं।
इसमें 3 सेक्शन होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। कुल 80 सवाल होंगे जो 100 अंकों के होंगे।
मेंटल एबिलिटी टेस्ट---40 सवाल-- 50अंक --- 60 मिनट
अर्थमेटिक टेस्ट ---20 सवाल--- 25 अंक--- 30 मिनट
लैंग्वेज टेस्ट ----20 सवाल--- 25 अंक--- 30 मिनट
कुल -----80 सवाल--- 100 अंक--- 1 घंटा
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.25 अंक दिए जाएंगे
JNVST 2025 : ऐसे करें नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी
इस एग्जाम की तैयारी के लिए सिलेबस को अच्छे से पढ़ें जो ज्यादा मार्क्स की चीजें हैं, उन्हें पहले और अच्छे से तैयार करें। इसके लिए आप पुराने सालों के प्रश्न पत्र भी देख सकते हैं, इससे आपको काफी आइडिया लग जाएगा। परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के प्रकार और परीक्षा पैटर्न की जानकारी अच्छे से ले लें।
सबसे पहले आपको सिलेबस अच्छे से चेक करना है कि किस टॉपिक की अच्छे से तैयारी है और किसकी नहीं। इसके बाद जिसकी तैयारी अभी अच्छे से सही नहीं है, उसके लिए थोड़ा समय निकालें। मजबूत और कमजोर विषय का ध्यान रखें और उसी अनुसार टाइम का बंटवारा करें, जिस टॉपिक की आपकी अच्छे से तैयारी है, उसकी बार-बार अच्छे से रिविजन करें।
इस एग्जाम में स्टूडेंट्स को वैसे तो सभी विषयों पर जोर देन चाहिए, लेकिन मैथ्स पर ज्यादा फोकस दें। मैथ्स के लिए आपको नोट्स बनाने चाहिए और सभी टॉपिक की बार-बार प्रैक्टिस करनी चाहिए। रीजनिंग के सवालों को समझाने की कोशिश करें।
आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छठी कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन अक्टूबर 2024 में लिए गए थे। छठी कक्षा की रिक्त कुल 653 सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा होगी। जिले में 75 फीसदी सीटें ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स से भरी जाएंगी। एससी, एसटी ओबीसी, दिव्यांग आरक्षण सरकार के नियमों से हिसाब से होगा।