Konkan Railway Vacancy: कोंकण रेलवे में 190 पदों पर भर्ती, आवेदन आज 16 सितंबर से शुरू
- Konkan Railway Vacancy:कोंकण रेलवे कोरपोरेशन लिमिटेड में विभिन्न पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। उम्मीदवार 16 सितंबर 2024 यानी आज से आवेदन कर सकते हैं।

कोंकण रेलवे कोरपोरेशन लिमिटेड में विभिन्न पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। उम्मीदवार 16 सितंबर यानी आज से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। Read full notification here कुल 190 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर है। यहां अच्छे से आप नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
यहां आप पोस्ट वाइज वैकेंसी पढ़ सकते हैं।
इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट
सीनियर सेक्शन इंजीनियर: 5 वैकेंसी
टेक्निशियन-I II: 15 वैकेंसी
असिस्टेंट लोको पायलट: 15 वैकेंसी
सिविल डिपार्टमेंट
सीनियर सेक्शन इंजीनियर: 5 वैकेंसी
ट्रैक मेंटेनर: 35 वैकेंसी
मकेनिकल विभाग
टेक्निशयन-I II: 20 वैकेंसी
ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट
स्टेशन मास्टर: 10 वैकेंसी
गुड्स मैनेजर: 5 वैकेंसी
पॉइंट्स मैन: 60 वैकेंसी
सिग्नल और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट
ईएसटीएम-III: 15 वैकेंसी
कॉमर्स डिपार्टमेंट
कॉमर्स सुपरवाइजर: 5 वैकेंसी
योग्यता
सभी उम्मीदवारों के लिए योग्यता और आवेदन की शर्तें अलग-अलग हैं,उम्मीदवार अच्छे से नोटिफिकेशन को पढ़कर अपनी योग्तया के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार जो उपरोक्त पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं और 1 अगस्त 2024 को 18 से 36 वर्ष के बीच हैं। उन उम्मीदवारों को राहत देने के लिए ऊपरी आयु सीमा 33 से बढ़ाकर 36 कर दी गई है, जिनकी COVID-19 महामारी के कारण आयु सीमा अधिक हो गई है।
वेतनमान
1. सीनियर सेक्शन इंजीनियर के लिए: ₹44,900 प्रति माह (पे लेवल 7)
2. स्टेशन मास्टर के लिए: ₹35,400 प्रति माह (पे लेवल 6)
3. कमर्शियल सुपरवाइजर के लिए: ₹35,400 प्रति माह (पे लेवल 6)
4. गुड्स ट्रेन मैनेजर के लिए: ₹29,200 प्रति माह (पे लेवल 5)
5. टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल): ₹19,900 प्रति माह (पे लेवल 2)
6. असिस्टेंट लोको पायलट के लिए: ₹19,900 प्रति माह (पे लेवल 2)
7. पॉइंट्स मैन और ट्रैक मेंटेनर के लिए: ₹18,000 प्रति माह (पे लेवल 1) मिलेगा