LNMU Bihar BEd CET 2025: Seats will increase in BEd in Bihar many new colleges will be recognized LNMU Bihar BEd CET 2025: बिहार में बीएड में बढ़ेंगी सीटें, कई नए कॉलेजों को मान्यता, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़LNMU Bihar BEd CET 2025: Seats will increase in BEd in Bihar many new colleges will be recognized

LNMU Bihar BEd CET 2025: बिहार में बीएड में बढ़ेंगी सीटें, कई नए कॉलेजों को मान्यता

  • Bihar BEd CET 2025: बिहार में बीएड की इस बार 38 हजार सीटों पर दाखिले की संभावना है। ललित नारायण मिथिला विवि को एंट्रेस की जिम्मेवारी मिली है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 09:06 AM
share Share
Follow Us on
LNMU Bihar BEd CET 2025: बिहार में बीएड में बढ़ेंगी सीटें, कई नए कॉलेजों को मान्यता

बिहार के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए एकबार फिर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को जिम्मेवारी सौंपी गई है। साथ ही इस बार बीएड में सीटों की संख्या बढ़ेगी। कई नए बीएड कॉलेजों को अलग-अलग विवि से संबंद्धता दी गई है। ऐसी स्थिति में सीटों की संख्या बढ़कर 38 हजार होने की उम्मीद है। हालांकि अंतिम सूची एलएनएमयू की ओर से जारी की जाएगी। पिछली बार 37,300 सीटों पर नामांकन लिया गया था।

नामांकन के लिए अभी तक कोई सूचना नहीं

बीएड में नामांकन के लिए अभी तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है।बीएड कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया की तिथि अभी तक जारी नहीं हो सकी है। समय पर नामांकन नहीं होने से सत्र के विलंब होने का खतरा अलग है। पिछली बार अक्टूबर तक नामांकन हुआ था।

विवि के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी की जा रही है। आवेदन के पूर्व सभी विश्वविद्यालयों से सीटों की संख्या प्राप्त की जाएगी। इसी के आधार पर नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पिछले साल केन्द्रीयकृत तरीके से छात्रों की अंतिम सूची तक नामांकन विवि ने किया था। जिस तरह से बिहार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। इसबार आवेदन की संख्या में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। प्रवेश परीक्षा 120 अंकों की होगी।