NEET MDS 2025: नीट एमडीएस 2025 के लिए करेक्शन विंडो ओपन, इन स्टेप्स से करें करेक्शन
- NEET MDS 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने नीट एमडीएस 2025 के लिए करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है। अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।

NEET MDS 2025 correction window: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) ने आज 14 मार्च 2025 को नीट एमडीएस 2025 के लिए करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों को अपने नीट एमडीएस 2025 के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपने आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।
करेक्शन विंडो 17 मार्च, 2025 को बंद हो जाएगी। नाम, राष्ट्रीयता, ईमेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट सिटी को छोड़कर किसी भी जानकारी/डॉक्यूमेंट को एडिट किया जा सकता है। विंडो बंद होने से पहले जानकारी को कितनी भी बार एडिट किया जा सकता है। लास्ट में सबमिट की गई जानकारी को ही रिकॉर्ड में सेव किया जाएगा।
इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, कोई नया आवेदन रजिस्टर्ड नहीं किया जा सकता है या करेक्शन विंडो के दौरान भुगतान नहीं किया जा सकता है। हालांकि, उम्मीदवार कैटेगरी और/या पीडब्ल्यूडी की स्थिति में बदलाव के मामले में आवश्यक बचा शुल्क, यदि कोई हो, का भुगतान करेक्शन विंडो के दौरान किया जा सकता है।
NEET MDS 2025 correction window: नीट एमडीएस 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कैसे करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
3. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट करना होगा।
4. इसके बाद आपको करेक्शन फीस जमा करनी होगी और सबमिट करना होगा।
5. अब आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
महत्वपूर्ण तारीखें-
1. आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करना- 18 फरवरी 2025 से 10 मार्च 2025
2. करेक्शन विंडो- 14 से 17 मार्च 2025
3. दोषपूर्ण/गलत तस्वीर को सुधारने के लिए अंतिम करेक्शन विंडो- 27 से 31 मार्च 2025
4. एडमिट कार्ड जारी करना- 15 अप्रैल 2025
5. परीक्षा तिथि- 19 अप्रैल 2025
6. रिजल्ट की घोषणा- 19 मई 2025
7. नीट-एमडीएस 2025 के लिए पात्रता हेतु इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ तिथि - 31 मार्च 2025