PhD Admission : पीएचडी में बगैर UGC NET वाले विषयों में प्रवेश परीक्षा से होगा दाखिला
- PRSU में पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी। जिन विषयों में यूजीसी नेट है उन्हें सीधे मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंडल के संबद्ध राजकीय एवं एडेड कॉलेजों के गाइडों से पीएचडी की सीटों का ब्योरा मांगा है। खास बात यह है कि इस बार बगैर नेट वाले विषयों के लिए विश्वविद्यालय स्वयं प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा जबकि जिन विषयों में यूजीसी नेट है उन्हें सीधे मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
इस बार राज्य विवि नेट-जेआरएफ व पीएचडी के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाएगा और साक्षात्कार के बाद प्रवेश देगा। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य विवि ने विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध महाविद्यालयों में पीएचडी के लिए गाइड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही पीएचडी की सीट निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे जाएंगे। नेट-जेआरएफ के 70 फीसदी व इंटरव्यू के 30 फीसदी अंक जोड़कर फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी।
पीएचडी में पिछले साल नहीं हुआ था प्रवेश
राज्य विवि ने वर्ष 2023 में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की थी। वर्ष 2024 में राज्य विवि की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की गई, बल्कि यह तय हुआ कि यूजीसी की नेट-जेआरएफ व पीएचडी के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पीएचडी में दाखिले लिए जाएंगे। हालांकि, वर्ष 2024 में दाखिले नहीं लिए जा सके।
अप्रैल में यूजी-पीजी में दाखिले की शुरू होगी प्रक्रिया
राज्य विवि के नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में दाखिले की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू करने की तैयारी है। अप्रैल में आवेदन लिए जाएंगे। विवि एवं संबद्ध कॉलेजों के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रवेश होगा। जबकि परंपरागत पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।