REET 2024 answer key : REET-2024 के लेवल वन-टू के पेपर अपलोड, अभी नहीं आई आंसर की, 14 लाख को इंतजार
- REET-2024 के लेवल वन-टू के पेपर अपलोड:राजस्थान बोर्ड जल्द ही जारी करेगा ANSWER-KEY, पौने 14 लाख ने दिया था एग्जाम

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 के क्वैशचन पेपर आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी कर दिएहैं। राजस्थान बोर्ड की रीट वेबसाइट पर इसे आसानी से देखा जा सकता है। आपको बता दें कि इस साल पेपर स्टूडेंट्स को नहीं दिया गया था, इससे पहले 2022 में भी पेपर नहीं मिला था, अब आंसर की जारी की जाएगी, हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मार्च के आखिरी सप्ताह में आंसर की जारी कर सकता है। रीट रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स लेवल-वन में 4,61,321 थे, इनमें से 4,06,953 उपस्थित हुए थे। वहीं लेवल-टू में 10,83,197 ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 9,70,303 शामिल हुए थे कुल 15,44,518 ने रजिस्ट्रेशन कराया और 13,77,256 शामिल हुए।
एक बार आंसर की जारी हो जाएंगी तो इस पर आपत्ति मांगी जाएंगी। आपत्ति मांगने के बाद इनका रिव्यू किया जाएगा, अगर रिव्यू में आपत्ति सही पाई गई तो इसका संशोधन जारी किया जाएगा। इसके बाद परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक अप्रैल के दूसरे सप्ताह का रीट का रिजल्ट आने की संभावना हैं, लेकिन ये अभी कयास ही हैं, बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी इस बारे में बयान जारी नहीं हुआ है। आपको बता दें कि बोर्ड ने पिछले माह 27 और 28 फरवरी को रीट का आयोजन किया था। इस परीक्षा में कुल 15 लाख 44 हजार 518 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें से कुल 13 लाख 77 हजार 256 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें लेवल-I के 4 लाख 6 हजार 953 और लेवल-II के 9 लाख 70 हजार 303 अभ्यर्थी शामिल थे।