रिजल्ट घोषित होते ही पाएं अपने मोबाइल और ईमेल पर अलर्ट। इसके लिए कृपया ये जानकारी हमें उपलब्ध कराएं।
असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों को असम उच्च माध्यमिक (Assam HS Exam 2025) रिजल्ट यानी कक्षा 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा। पिछले वर्ष असम उच्च माध्यमिक (HS) रिजल्ट यानी कक्षा 12वीं रिजल्ट 9 मई 2024 को जारी किया गया था। करीब 2.73 लाख छात्र असम 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 2.42 लाख छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। साइंस स्ट्रीम से निखिलेश दत्ता, कॉमर्स से सुकन्या कुमार और आर्ट्स से संकल्पजीत ने असम उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 में टॉप किया था। कैसे चेक करें असम बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट site.sebaonline.org/ ahsec.assam.gov.in पर जाएं। इसके होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सबमिट करें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर लें। कहाँ चेक करें असम बोर्ड 10वीं/ 12वीं का रिजल्ट जैसे ही असम बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट घोषित होगा स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट site.sebaonline.org/ ahsec.assam.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है| बोर्ड का नाम: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा का नाम: माध्यमिक (कक्षा 10वीं)/उच्च माध्यमिक(कक्षा 12वीं) का बोर्ड एग्जाम आधिकारिक वेबसाइट: site.sebaonline.org/ ahsec.assam.gov.in रिजल्ट की वेबसाइट: resultsassam.nic.in
The Assam Higher Secondary Education Council (AHSEC) Class 12 Board Exam 2025 results can be downloaded from the official website ahsec.assam.gov.in. Students will have to login with their roll number and date of birth to check the Assam HS 2025 result. Assam HS exams 2025 will be held from February 13 to March 17, 2025. Last year, AHSEC Assam 12th Result 2024 i.e. class 12th result was released on 9 May 2024. Around 2.73 lakh students had appeared for the Assam HS exams, out of which 2.42 lakh students passed the exam. Nikhilesh Dutta from Science stream, Sukanya Kumar from Commerce and Sankalpjit from Arts had topped the Assam Higher Secondary Examination 2024.
विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।
Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify the provided information, although we advise students to collect their results in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in the result.