RBSE Board Praveshika Result 2025, Rajasthan Class 10 or High School 2025, rajresults.nic.in, राजस्थान बोर्ड 10 वीं 2025 के परिणाम, राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका का रिजल्ट 2025

राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका रिजल्ट 20240

रिजल्ट घोषित होते ही पाएं अपने मोबाइल और ईमेल पर अलर्ट। इसके लिए कृपया ये जानकारी हमें उपलब्ध कराएं।

  • रोल नंबर*
  • नाम*
  • ईमेल
  • +91फोन नंबर*

मैं इस वेबसाइट की नियम व शर्तों को स्वीकार करता/करती हूं और मार्केटिंग जानकारी प्राप्त करने के लिए सहमति देता/देती हूं।

RBSE Rajasthan Board praveshika result 2025 , rajeduboard.rajasthan.gov.in : राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका रिजल्ट आमतौर पर 10वीं के परिणाम के साथ घोषित करता है। पिछले साल मई माह में आरबीएसई प्रवेशिका रिजल्ट का ऐलान 10वीं के साथ ही किया गया था। इस साल भी आरबीएसई प्रवेशिका परिणाम ( RBSE Praveshika result 2025 ) मई माह में जारी किए जाने की उम्मीद है। राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका परिणाम 2025 घोषित किए जाने पर आप आसानी से लाइव हिन्दुस्तान www.livehindustan.com वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। विद्यार्थी अपना रिजल्ट बीएसईआर (BSER) राजस्थान बोर्ड वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर भी चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स रोल नंबर डालकर अपनी राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका रिजल्ट की मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट घोषित होते ही आपके एसएमएस अलर्ट भी आए तो www.livehindustan.com/career/results/rajasthan-board-result पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रिजल्ट आने पर आपके पास एसएमएस आएगा। एसएमएस में वो लिंक दिया गया होगा जिस पर क्लिक कर आप सीधा रिजल्ट पेज पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे। पिछले साल राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका परीक्षा 2024 के लिए 7059 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 6843 उपस्थित हुए थे। प्रवेशिका का पास प्रतिशत 82.54 फीसदी रहा था। लड़कों का पास प्रतिशत 80.27 फीसदी तथा लड़कियों का पास प्रतिशत 84.48 फीसदी रहा था। इस तरह प्रवेशिका में भी बेटियां का रिजल्ट बेटों से अच्छा रहा था।

RBSE Rajasthan Board praveshika result 2025, rajeduboard.rajasthan.gov.in: Rajasthan Board usually declares the Praveshika result along with the 10th result. Last year, in the month of May, the RBSE Praveshika result was announced along with the 10th. This year too, the RBSE Praveshika result (RBSE Praveshika result 2025) is expected to be released in the month of May. When Rajasthan Board Praveshika Result 2025 is declared, you will be able to easily check the result by entering your roll number on the Live Hindustan www.livehindustan.com website. Students will also be able to check their result on BSER Rajasthan Board website rajeduboard.rajasthan.gov.in and rajresults.nic.in. Students will be able to download their Rajasthan Board Praveshika Result marksheet by entering the roll number. If you want to get SMS alerts as soon as the result is declared, then you can register by clicking on the link given at www.livehindustan.com/career/results/rajasthan-board-result. You will receive an SMS when the result is declared. The SMS will have a link given on which you can go directly to the result page and check the result. Last year, 7059 students had registered for Rajasthan Board Praveshika Exam 2024, out of which 6843 appeared. The pass percentage of Praveshika was 82.54 percent. The pass percentage of boys was 80.27 percent and the pass percentage of girls was 84.48 percent. In this way, the result of daughters was better than sons in Praveshika

विद्यार्थियों के लिए जरूरी नोट: लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम पर बोर्ड के नतीजे उपलब्ध कराने का मकसद विद्यार्थियों तक तुरंत और आसानी से जानकारी पहुंचाना है। नतीजों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए यहां हर संभव कोशिश की गई है। हालांकि, छात्रों को जरूरी सलाह दी जाती है कि वे अपने बोर्ड से मिलने वाली आधिकारिक हार्ड कॉपी से वेबसाइट पर उपलब्ध नतीजों की पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी तरह की त्रुटि के लिए वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

Note For Students:- Livehindustan aims to provide board result information to students in an easier & quicker way. We have tried our best to verify provided information, although we advice to students to collect their result in hard copy. Live Hindustan won't be responsible for any errors/ mistakes shown in result.

और पढ़ें