RPF SI Result OUT, Direct Link, Cut Off : रेलवे आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें कटऑफ
- RPF SI Result , Cut Off : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपने आरआरबी रीजन की वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

RPF SI Result , Cut Off : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपने आरआरबी रीजन की वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) में प्रदर्शन के आधार पर 4527 अभ्यर्थियों को अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) व शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएमटी) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। परीक्षार्थियों का व्यक्तिगत परिणाम/ स्कोर कार्ड 6 मार्च को जारी होगा। अभ्यर्थी अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि डालकर इसे चेक कर सकेंगे। सफल परीक्षार्थियों को अगले चरण पीईटी पीएमटी की जानकारी वेसबाइट/ईमेल/ एसएमएस के माध्यम से सही समय पर दे दी जाएगी। पीईटी पीएमटी में पास होने वाले अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पीईटी पीएमटी के दिन ही होगा।
कट-ऑफ अंक
लिंग श्रेणी कट-ऑफ अंक
पुरुष यूआर 75.96054
पुरुष एससी 68.99502
पुरुष एसटी 67.27301
पुरुष ओबीसी 73.71054
पुरुष ईडब्ल्यूएस 72.72547
महिला यूआर 69.18114
महिला एससी 65.77992
महिला एसटी 62.43095
महिला ओबीसी 70.94694
महिला ईडब्ल्यूएस 71.11401
एक्सएसएम - 53.88577
आरपीएफ एसआई भर्ती के सीबीटी 2, 3, 9, 12 व 13 दिसंबर को आयोजित हुए हैं। आरपीएफ के 452 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पदों के लिए इस बार देशभर से 15.38 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। आवेदकों में अनारक्षित श्रेणी में 2.8 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छह लाख, अनुसूचित जाति (एससी) के 3.99 लाख, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 1.42 लाख, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 99 हजार अभ्यर्थी थे।
परीक्षा के अलग अलग शिफ्टों के सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम) के कठिनता के स्तर को एक लेवल पर लाने के लिए नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया गया है। सीबीटी में अभ्यर्थियों के असल मार्क्स (रॉ मार्क्स) को नॉर्मलाइज किया गया है। नॉर्मलाइज किए मार्क्स से ही मेरिट बनाई जाएगी।
अधिक आयु वालों को फायदा
यदि दो या अधिक अभ्यर्थी समान परसेंटाइल अंक प्राप्त करते हैं, तो उनकी योग्यता का निर्धारण आयु मानदंड के आधार पर किया जाएगा यानी अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा और यदि आयु समान है, तो टाई तोड़ने के लिए अल्फाबेट (ए से जेड) को ध्यान में रखा जाएगा।