RRB ALP Vacancy 2025: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की एक और बंपर भर्ती, 9970 वैकेंसी, आवेदन समेत खास बातें
- RRB ALP Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर नई भर्ती करने का ऐलान किया है। जल्द ही इसके आवेदन शुरू होंगे।

RRB ALP Recruitment 2025: आरआरबी यानी रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) के पदों पर एक और बंपर भर्ती निकालने जा रहा है। इस बार आरआरबी एएलपी के 9970 पदों पर भर्ती निकालने जा रहा है। एएलपी की नई भर्ती के आवेदन 10 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई 2025 तय की गई है। जल्द ही नई आरआरबी एएलपी भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन आरआरबी वेबसाइट्स पर जारी कर दिया जाएगा। इस भर्ती के आने से उन युवाओं को फायदा होगा जो 2024 की एएलपी भर्ती में आवेदन नहीं कर पाए थे और जो सीबीटी-1 क्रैक नहीं कर सके। आपको बता दें कि पिछले साल 2024 जनवरी में रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसे बाद में बढ़ाकर 18,799 कर दिया गया था। वर्तमान में इसके सीबीटी 2 की प्रक्रिया चल रही है।
आपको बता दें रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपने कैलेंडर में हर साल जनवरी से मार्च के बीच नई असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती निकालने का ऐलान किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जोन वाइज संभावित वैकेंसी
मध्य रेलवे- 376 पद
पूर्व मध्य रेलवे- 700 पद
ईस्ट कोस्ट रेलवे- 1,461 पद
पूर्वी रेलवे- 868 पद
उत्तर मध्य रेलवे- 508 पद
उत्तर पूर्वी रेलवे- 100 पद
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे- 125 पद
उत्तर रेलवे- 521 पद
उत्तर पश्चिमी रेलवे- 679 पद
दक्षिण मध्य रेलवे- 989 पद
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे- 568 पद
दक्षिण पूर्वी रेलवे- 921 पद
दक्षिणी रेलवे- 510 पद
पश्चिम मध्य रेलवे- 759 पद
पश्चिमी रेलवे- 885 पद
मेट्रो रेलवे कोलकाता- 225 पद
पिछली भर्ती के आधार पर आरआरबी एएलपी भर्ती की संभावित योग्यता व चयन प्रक्रिया
योग्यता : 10वीं पास एवं आईटीआई या 10वीं एवं संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा
डिप्लोमा की जगह संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री भी स्वीकार्य होगी।
आयु सीमा - 18-30 वर्ष। एससी व एसटी को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया व एग्जाम पैटर्न
- संभवत: चयन प्रक्रिया में ये चरण होंगे - 1. फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), 2. सेकेंड स्टेज सीबीटी, 3. कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और 4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।
एएलपी पदों पर भर्तियों के लिए दो चरणीय परीक्षा (फर्स्ट स्टेज सीबीटी और सेकेंड स्टेज सीबीटी) कॉमन होगी। फर्स्ट स्टेज सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को ही सेकेंड स्टेज सीबीटी के लिए बुलाया जाएगा। सेकेंड स्टेज सीबीटी पास करने के बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (एटी) देना होगा।
नेगेटिव मार्किंग
फर्स्ट और सेकेंड दोनों ही स्टेज में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
फर्स्ट स्टेज CBT कैसा होगा
पहले स्टेज की कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। इस टेस्ट में आपको न्यूतम अंक लाने होगें नहीं तो आपको यहीं रोक दिया जाएगा, आगे प्रक्रिया में आप शामिल नहीं हो सकते हैं। इसमें आपसे मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
सेकेंड स्टेज CBT कैसा होगा
पहले स्टेज की परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार दूसरे स्टेज में बैठ पाएंगे। यह परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होगी। पेपर दो भागों में बंटा होगा। पार्ट ए और पार्ट बी।
पार्ट A
पार्ट ए के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इसे क्वॉलिफाई करने के लिए भी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 40%, ओबीसी उम्मीदवारों को 30%, एससी को 30% और एसटी उम्मीदवारों को 25% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट ए में मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस, जीके/कंरट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
पार्ट B
पार्ट बी लिखने के लिए 1 घंटे का समय होगा। इममें कुल प्रश्नों की संख्या 75 होगी। पार्ट बी क्वॉलिफाई करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों 35% अंक हासिल करने होंगे। पार्ट बी में ट्रेड सिलेबस के प्रश्न आएंगे।
तीसरा चरण
सेकेंड स्टेज के पार्ट ए में प्रदर्शन और पार्ट बी में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को इसमें बुलाया जाएगा। इसमें चरण में सभी वर्गों के उम्मीदवारों को कम से कम 42 नंबर लाने होगें, किसी प्रकार की छूट नहीं होगी।
- आखिरी चरण डॉक्टूमेंट वेरिफिकेशन का होगा।
आवेदन फीस - 500 रुपये। सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके 400 रुपये लौटा दिए जाएंगे।
एससी, एसटी, महिला, ईबीसी, दिव्यांग- 250 रुपये । सीबीटी 1 परीक्षा में जो हिस्सा लेगा उसके पूरे 250 रुपये लौटा दिए जाएंगे।