पुनर्मूल्यांकन में पास 23 अभ्यर्थी सात अक्तूबर से वरीयता का विकल्प
68500 सहायक अध्यापक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में सफल 23 अभ्यर्थी 7 से 11 अक्तूबर तक जनपद वरीयता का विकल्प भर सकेंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति के...

68500 सहायक अध्यापक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में सफल 23 अभ्यर्थी 7 से 11 अक्तूबर तक जनपद वरीयता का विकल्प भर सकेंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार चार चरण की नियुक्ति के बाद अवशेष रिक्तियों का विवरण वेबसाइट https://upbasic.upsdc.gov.in/ पर 7 अक्तूबर से उपलब्ध रहेगा। इन अभ्यर्थियों को 24 से 27 मार्च 2020 तक आवेदन करना था लेकिन कोरोना की वजह से सभी दफ्तर बन्द होने के कारण आवेदन नहीं लिए गए। पहले चरण में सफल अभ्यर्थियों को दो साल पहले 5 सितंबर को ही नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन में 102 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। एक प्रश्न को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के कारण 82 अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से पास हुए हैं। अगस्त 2018 में घोषित परिणाम में बड़े पैमाने पर अनियमितता मिलने के बाद एससीईआरटी में कॉपियां जंचवाई गई थी। दूसरी बार के मूल्यांकन से भी असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने याचिकाएं की थी। जिस पर तीसरी बार मूल्यांकन किया गया है।