अंबाला कैंट में 'सफाईवाला' के पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन
कैंटोनमेंट बोर्ड अम्बाला (अंबाला कैंट) में 'सफाईवाला' पद के रिक्त 74 पदों के लिए योग्य और इच्छुक भारतीय नागरिगों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। सफाईवाला पद पर चयनित उम्मीदवार को 16900 रुपए से...

कैंटोनमेंट बोर्ड अम्बाला (अंबाला कैंट) में 'सफाईवाला' पद के रिक्त 74 पदों के लिए योग्य और इच्छुक भारतीय नागरिगों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। सफाईवाला पद पर चयनित उम्मीदवार को 16900 रुपए से 51900 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। इस पद चयनित उम्मीदवार को 6 माह के प्रोबेशन पीरियड में रखने के बाद नियमित किया जाएगा। आगे पढ़ें भर्ती विवरण-
महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ - 01 अप्रैल 2020
आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख - 30 अप्रैल 2020
आवेदन का प्रिंट आउट लेने की आखिरी तारीख -30 अप्रैल 2020
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की डेट - अभी सूचना जारी की जाएगी।
पद का नाम - सफाईवाला
पदों की संख्या - कुल 74 (जनरल 38, ओबीसी 33 और दिव्यांग 3)
आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष। (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट होगी)
शैक्षिक योग्यता - 8वीं या 10वीं पास और शारीरिक रूप से फिट
आवेदन शुल्क - 100 रुपए (एससी/दिव्यांगों/महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं)
आवेदन कैसे करें- उक्त पद के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार्य किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए www.canttboardrecruit.org पर जाएं।
यहां पढ़ें भर्ती का पूरा विज्ञापन -Ambala Cantt SAFAIWALA Recruitment 2020