Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board 10th result 2020: no one g temple after board result and market has no sale
Bihar board 10th result 2020: इस बार सूना रहा बोर्ड रिजल्ट का बाजार
बिहार बोर्ड का रिजल्ट निकलने के बाद हनुमान मंदिर, शीतला माता मंदिर, बड़ी और छोटी पटनदेवी, दरभंगा हाउस काली मंदिर, बांसघाट माता मंदिर आदि मंदिरों में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का जमावड़ा लगता था।...
Anuradha Pandey संवाददाता, पटनाWed, 27 May 2020 07:38 AM

बिहार बोर्ड का रिजल्ट निकलने के बाद हनुमान मंदिर, शीतला माता मंदिर, बड़ी और छोटी पटनदेवी, दरभंगा हाउस काली मंदिर, बांसघाट माता मंदिर आदि मंदिरों में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का जमावड़ा लगता था। इस दौरान फूल माला, लड्डू आदि की बिक्री में काफी तेजी आ जाती थी। स्टेशन के फूल विक्रेता रवि माली कहते हैं कि जिस दिन बोर्ड का रिजल्ट आता था, उस दिनएक-एक हजार रुपये की अतिरिक्त आमदनी होती थी। लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण मालियों की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब थी, मंदिर बंद होने के कारण बोर्ड रिजल्ट का बाजार भी हाथ से निकल गया। लॉकडाउन में बोर्ड रिजल्ट आने के कारण मिठाई बाजार को भी झटका लगा है। बोर्ड रिजल्ट आने के बाद मोहल्लों की मिठाई दुकानों में जमकर मिठाई की खरीदारी होती थी।
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |