Bihar board 10th result 2020: son of teacher found sixth rank in Bihar board matric result want to become engineer Bihar board 10th result 2020: शिक्षक के बेटे ने बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट में पाया छठा स्थान, बनेगा इंजीनियर, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar board 10th result 2020: son of teacher found sixth rank in Bihar board matric result want to become engineer

Bihar board 10th result 2020: शिक्षक के बेटे ने बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट में पाया छठा स्थान, बनेगा इंजीनियर

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे जारी कर दिए हैं।  इस परीक्षा में औरंगाबाद  जिले के दाउदनगर प्रखंड के मिश्र बिगहा निवासी शिक्षक अशोक मिश्रा के पुत्र अंकित...

Anuradha Pandey हिंदुस्तान टीम, औरंगाबाद Tue, 26 May 2020 04:32 PM
share Share
Follow Us on
Bihar board 10th result 2020:  शिक्षक के बेटे ने बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिजल्ट में पाया छठा स्थान, बनेगा इंजीनियर

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे जारी कर दिए हैं।  इस परीक्षा में औरंगाबाद  जिले के दाउदनगर प्रखंड के मिश्र बिगहा निवासी शिक्षक अशोक मिश्रा के पुत्र अंकित कुमार ने राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है। अंकित को मैट्रिक परीक्षा में 475 अंक मिले हैं। अंकित पटेल हाई स्कूल दाउदनगर का छात्र है। हिंदुस्तान से बातचीत में अंकित ने बताया कि वह पढ़ाई कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है।

अंकित ने सेल्फ स्टडी और स्कूल की पढ़ाई के बदौलत यह सफलता हासिल की है। अंकित ने बताया कि वह किसी कोचिंग में पढ़ाई करने नहीं जाता था। पिता ही घर पर पढ़ते थे। वह रोजाना 7 घंटा सेल्फ स्टडी करता था। अंकित की मां माया देवी गृहणी हैं। अंकित दो भाई और एक बहन है। बड़े भाई हिमांशु ने इस बार 12 वी की परीक्षा पास की है। बहन स्वीटी कुमारी छठी कक्षा की छात्रा है। अंकित ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता भाई बहन के अलावा शिक्षकों को दिया है।

यहां देखें अपना रिजल्ट-

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की अन्य खास बातें:
बिहार बोर्ड में इस बार 14 लाख 94 हजार 71 विद्यार्थी सम्मलित हुए थे। इनमें से 7 लाख 29 हजार 213 छात्राएं थीं। इस बार कुल 80.59% विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। कुछ 12 लाख 2 हजार, 30 विद्यार्थी पास हुए हैं।