BSEB D.El.Ed Admit Card: बिहार बोर्ड डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 14 सितंबर से परीक्षा, हेल्पाइन नंबर भी जारी
हार बोर्ड ने पहली बार डीएलएड में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022-24 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा राज्यभर के जिला मुख्यालयों में 14 से 20 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी प्रव

बिहार बोर्ड ने पहली बार डीएलएड में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022-24 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा राज्यभर के जिला मुख्यालयों में 14 से 20 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र बोर्ड वेबसाइट biharboardonline. bihar. gov. in पर से उपलब्ध लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार के पास रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड होना चाहिए। एडमिट कार्ड संबंधित कोई शिकायत होने पर BSEB.Helpdesk@cbtexams.in से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा
06352601288
06352602387
06352602343, फोन नंबर पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। ऑनलाइन विधि से होने वाली यह परीक्षा तीन पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह आठ से 10.30 बजे तक, दूसरी पाली 12 से 2.50 बजे तक और तीसरी पाली चार से 6.30 बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र का नाम, परीक्षा की तिथि, समय, केंद्र तक पहुंचने व रिपोर्टिंग का समय आदि दिया गया है।
परीक्षा के पूर्व अभ्यास के लिए बिहार बोर्ड पोर्टल पर छह सितंबर से अभ्यास कर सकते हैं। आपको बता दें कि कि आयोजित की जा रही है। परीक्षा में दो लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। अधिक अभ्यर्थी के कारण परीक्षा हर दिन तीन पालियों में होगी। प्रथम पाली के लिए सुबह सात बजे से 7.30 बजे तक, द्वितीय पाली के लिए 11 से 11.30 बजे तक और तीसरी पाली के लिए तीन से 3.30 बजे तक प्रवेश मिलेगा।
परीक्षा केंद्र पर हर अभ्यर्थी का बायोमीट्रिक उपस्थिति ली जायेगी। अभ्यर्थी के बायें हाथ के अंगूठे का निशान दर्ज किया जायेगा। साथ ही सभी अभ्यर्थियों का वेब फोटो भी लिया जाएगा। इसका मिलान रिजल्ट निकलने के बाद नामांकन के समय संबंधित कॉलेज में किया जाएगा। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है