संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत
Badaun News - अलापुर,संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव कोठा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टम

अलापुर,संवाददाता।
थाना क्षेत्र के गांव कोठा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
गांव कोठा के रहने वाले विमलेश यादव 45 वर्ष पुत्र तिलक सिंह जो बरेली में नौकरी करते थे। अपने परिवार के साथ संपत्ति के बंटवारे के सिलसिले में गांव आए थे। परिजनों ने बताया कि वह अपने भाई जगपाल और ग्रीश के साथ बैठकर बंटवारे पर चर्चा कर रहे थे, तभी अचानक वह जमीन पर गिर पड़े। परिजन कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी के बाद किसी ने डायल 112 पर फोन करके हत्या की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मामला संदिग्ध नजर आया। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बातया कि प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का लग रहा है, लेकिन मौत की सही वजह जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।