BSEB 12th Exam: 406 विद्यालय व महाविद्यालयों ने डाउनलोड नहीं किया इंटरमीडिएट प्रथम डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड
BSEB 12th Exam: बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा 2024 के लिए 406 स्कूल और कॉलेज की सूची जारी की है, जिन्होंने अभी तक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउन लोड नहीं किया है। इसको ले कर बोर्ड ने दूसरा डमी रजिस्ट्रेशन

BSEB 12th Exam: बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा 2024 के लिए 406 स्कूल और कॉलेज की सूची जारी की है, जिन्होंने अभी तक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउन लोड नहीं किया है। इसको ले कर बोर्ड ने दूसरा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार की तिथि बढ़ा दी है। दूसरा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में स्कूल और कॉलेज प्रशासन बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर अब 16 जुलाई तक सुधार कर सकते हैं। इसके पहले अंतिम तिथि 10 जुलाई थी। विद्यार्थी अपने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करके उसमें सुधार कर सकते है। अच्छे से चेक कर लें कि उनके रजिस्ट्रेशन कार्ड पर उनका नाम, माता-पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, लिंग, विषय आदि सही लिखा है या नहीं. अगर इसमें कोई त्रुटि रहती है तो इसमें 16 जुलाई तक सुधार कराना सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा में पकड़ में आए स्कूल
समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि अब तक 406 प्लस टू व महाविद्यालयों के प्रधान द्वारा सत्र 2022-24 के सूचीकृत विद्यार्थियों का डमी सूचीकरण कार्ड समिति के वेबसाइट से अभी तक डाउनलोड ही नहीं किया गया है। उन विद्यालय व महाविद्यालय के नाम की सूची समिति के वेबसाइट पर अपलोड कर गी गयी है। इन शिक्षण संस्थानों के प्रधान को सख्त निर्देश दिया जाता है कि डमी सूचीकरण कार्ड समिति के वेबसाइट से डाउनलोड कर विद्यार्थियों को प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। अगर किसी विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन में कोई त्रुटि रहता है तो उसका सुधार 16 जुलाई तक अनिवार्य रूप से करायेंगे। इसके बाद भी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि रहती है तो इसकी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी। वहीं, अब रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करने वाले शिक्षण संस्थान भी 16 जुलाई तक शुल्क जमा कर दें। शुल्क जमा नहीं करने पर रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी नहीं किया जायेगा। इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले वैसे सभी विद्यार्थी, जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन 30 जनवरी 2023 तक भरा गया था। ऐसे में उनका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि सुधार के लिए समिति की वेबसाइट पर 30 जून तक अपलोड किया गया था। उक्त अवधि तक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार के बाद फिर से संशोधित दूसरी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति के उक्त वेबसाइट पर अपलोड किया गया है जो 16 जुलाई तक उपलब्ध रहेगा।