Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEH DElEd 2021 : HBSE Haryana ded deled Revised schedule for first and second year re-appear exam released
BSEH Haryana DElEd DEd Exam : 2 मार्च से शुरू होंगी हरियाणा बोर्ड डीएलएड व डीएड की परीक्षाएं
हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की री-अपीयर व विशेष अवसर की परीक्षाओं का...
Pankaj Vijay कार्य़ालय संवाददाता, फरीदाबादSat, 20 Feb 2021 12:52 PM

हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की री-अपीयर व विशेष अवसर की परीक्षाओं का संचालन दो मार्च से किया जाएगा। ये परीक्षाएं दो सत्रों में संचालित होंगी। सुबह की पाली में परीक्षा का समय 9:30 बजे रहेगा, जबकि सांयकालीन सत्र में छात्र दोपहर 2 बजे से परीक्षा देंगे।
जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि डीएड व डीएलएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष (री-अपीयर/विशेष अवसर) की परीक्षाएं दो मार्च से आरम्भ होकर 15 मार्च तक चलेंगी। ये परीक्षाएं पहले 19 फरवरी से आरम्भ होनी थी, प्रशासनिक कारणों के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था। नया संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , UP Board Result Live, MP Board Result, यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |