cbse date sheet 2021 : do not believe on cbse 10th 12th date sheet viral on social media check cbse time table updates CBSE date sheet 2021 : सरकार ने छात्रों को चेताया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फर्जी सीबीएसई 10वीं 12वीं डेटशीट से न हों गुमराह, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़cbse date sheet 2021 : do not believe on cbse 10th 12th date sheet viral on social media check cbse time table updates

CBSE date sheet 2021 : सरकार ने छात्रों को चेताया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फर्जी सीबीएसई 10वीं 12वीं डेटशीट से न हों गुमराह

सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 की तारीखों के ऐलान के बाद अब विद्यार्थियों को डेटशीट का इंतजार है। 4 मई से शुरू होने जा रही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की विस्तृत डेटशीट (टाइम टेबल) आने पर विद्यार्थियों...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 2 Jan 2021 07:34 AM
share Share
Follow Us on
CBSE date sheet 2021 : सरकार ने छात्रों को चेताया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फर्जी सीबीएसई 10वीं 12वीं डेटशीट से न हों गुमराह

सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 की तारीखों के ऐलान के बाद अब विद्यार्थियों को डेटशीट का इंतजार है। 4 मई से शुरू होने जा रही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की विस्तृत डेटशीट (टाइम टेबल) आने पर विद्यार्थियों को पता लगेगा कि उनके किस विषय का पेपर किस दिन है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर सीबीएसई परीक्षा 2021 की एक फर्जी डेटशीट वायरल हो रही है। विद्यार्थी इस डेटशीट से गुमराह होने से बचें। भारत सरकार के प्रेस सूचना कार्यालय ने इस डेटशीट को फर्जी बताया है। सरकार की फैक्ट चैक ऑर्गेनाइजेशन पीआईबी फैक्ट चैक ( PIB Fact Check ) ने इस डेटशीट को पूरी तरह फेक करार दिया है। 

पीआईबी फैक्ट चैक ने ट्वीट कर कहा, 'सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा 2020-2021 की एक डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह डेटशीट फेक है। हालांकि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक यह घोषणा कर चुके हैं कि परीक्षाएं 4 मई से 10 जून 2021 तक होंगी।  '

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 1, 2021

सीबीएसई ने कहा है कि समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती रहेगी। सोशल मीडिया समेत किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जानकारी को तब तक सही नहीं माना जाना चाहिए जब तक कि वह जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध न हो। सीबीएसई डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी।

शिक्षा मंत्री निशंक ने गुरुवार को घोषणा की थी कि सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे। परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक जारी हो जाएंगे। दोनों कक्षाओं की विस्तृत डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी। 

भ्रामक खबर की यहां करें शिकायत:  
बता दें कि सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या फर्जी, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है। कोई भी व्यक्ति PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 8799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है।