Class 8 board exam canceled on April 1 Sanskrit subject exam canceled एक अप्रैल को हुई संस्कृत विषय की कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा निरस्त, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Class 8 board exam canceled on April 1 Sanskrit subject exam canceled

एक अप्रैल को हुई संस्कृत विषय की कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा निरस्त

मध्यप्रदेश में एक अप्रैल को संपन्न कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की बोर्ड पैटर्न वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा गोपनीयता भंग होने के कारणों से निरस्त कर दी गयी है। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू ने बता

Alakha Ram Singh वार्ता, भोपालMon, 3 April 2023 04:03 PM
share Share
Follow Us on
एक अप्रैल को हुई संस्कृत विषय की कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा निरस्त

मध्यप्रदेश में एक अप्रैल को संपन्न कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की बोर्ड पैटर्न वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा गोपनीयता भंग होने के कारणों से निरस्त कर दी गयी है। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू ने बताया कि सत्र 2022-23 की कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा कतिपय कारणों से गोपनीयता भंग होने की स्थिति में प्रभावित हुई है। छात्र हित के दृष्टिगत संस्कृत विषय की परीक्षा को निरस्त किया गया है। कक्षा 8 में तृतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत भाषा का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन पुनः किया जाएगा। परीक्षा की नई तिथि के लिए शीघ्र निर्देश जारी किए जाएंगे। वहीं तृतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत विषय को छोड़ कर किसी अन्य विकल्प यथा सामान्य हिन्दी/ उर्दू/मराठी/उड़िया/पंजाबी एवं दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु चित्रकला का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए एक अप्रैल को संपन्न परीक्षा पूर्ववत मान्य होगी।