CTET: Science questions in cbse ctet confused the candidates ctet answer key soon CTET : सीटीईटी में विज्ञान के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को उलझाया, अब जल्द जारी होगी सीटीईटी की प्रोविजनल आंसर की, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CTET: Science questions in cbse ctet confused the candidates ctet answer key soon

CTET : सीटीईटी में विज्ञान के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को उलझाया, अब जल्द जारी होगी सीटीईटी की प्रोविजनल आंसर की

cbse की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) रविवार को जिले के 121 परीक्षा केंद्रों पर हुई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। परीक्षा में विज्ञान से जुड़े प्रश्नों ने खासा परीक्षार्थियों को परेशान क

Anuradha Pandey कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजMon, 8 July 2024 06:14 AM
share Share
Follow Us on
CTET : सीटीईटी में विज्ञान के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को उलझाया, अब जल्द जारी होगी सीटीईटी की प्रोविजनल आंसर की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) रविवार को जिले के 121 परीक्षा केंद्रों पर हुई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। परीक्षा में विज्ञान से जुड़े प्रश्नों ने खासा परीक्षार्थियों को परेशान किया। छात्रा पूजा ने बताया कि पेपर औसतन रहा। सवाल न तो कठिन रहे और न ही सरल रहे। अब एग्जाम के बाद परीक्षा की आंसर की भी जल्द से जल्द जारी की जाएगी। सीटीईटी रिजल्ट की घोषण अगस्त अंत में कर दी जाएगी।

वायुमंडल के किस परत में वायु की बहुत पतली परत होती है, विविधता में एकता का मुहावरा किसने दिया था, केसरी नामक अखबार किसने निकालता था। आदि प्रमुख प्रश्न पूछे गए। परीक्षा दो पाली में ऑफलाइन मोड पर हुई। किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासनिक अफसर दौड़-भाग करते रहे। सभी केंद्र अधीक्षकों और आब्जर्वर सहित अन्य लोगों को सेंटर के को-आर्डिनेटर ने परीक्षा के संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। तय समय के बाद किसी भी केंद्र पर परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। केंद्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जाने दिया गया।

आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीटीईटी सर्टिफिकेट की मान्यता आजीवन रहेगी।