Honored the toppers of Uttarakhand Board the brightest of the pilgrimage city performed better उत्तराखंड बोर्ड के टॉपरों का सम्मान, तीर्थनगरी के होनहारों ने किया बेहतर प्रदर्शन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Honored the toppers of Uttarakhand Board the brightest of the pilgrimage city performed better

उत्तराखंड बोर्ड के टॉपरों का सम्मान, तीर्थनगरी के होनहारों ने किया बेहतर प्रदर्शन

उत्तराखंड राज्य बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली सरस्वती विधा मंदिर आवास विकास की होनहार छात्रा मुस्कान टंडन को मेयर अनिता ममगाई ने बधाई दी। मेयर ने कहा कि शिक्षा और संस्का

Yogesh Joshi संवाददाता, ऋषिकेशTue, 7 June 2022 09:00 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड बोर्ड के टॉपरों का सम्मान, तीर्थनगरी के होनहारों ने किया बेहतर प्रदर्शन

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में तीर्थनगरी के होनहारों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने होनहारों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।

मंगलवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल श्यामपुर खदरी खड़क माफ में चोपड़ा फार्म निवासी राकेश प्रसाद के घर पहुंचे। वहां उन्होंने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट लिस्ट में पांचवा स्थान हासिल करने पर परिजनों सहित होनहार सोनी सेमवाल को उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया। कहा कि बिटिया हर वह काम कर सकती है, जो एक बेटा कर सकता है। बेटियों को हौसला और सही मार्गदर्शन मिले, तो हर मुकाम हासिल कर सकतीं हैं। उन्होंने सोनी सेमवाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मौके पर बीडीसी सदस्य बीना चौहान, विनोद चौहान, सरिता सेमवाल, दिनेश प्रसाद सेमवाल, रामेश्वर प्रसाद सेमवाल, शिवम सेमवाल आदि मौजूद रहे। मंत्री ने खदरी निवासी संजय उपाध्याय की होनहार बिटिया दिव्यांशी उपाध्याय को भी सम्मानित किया। दिव्यांशी ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक लाकर मेरिट में 21वां स्थान हासिल किया है। मौके पर छापी देवी, सरिता देवी, संजय उपाध्याय, सरोजनी देवी, महावीर प्रसाद उपाध्याय आदि उपस्थित थे। इसके अलावा उन्होंने दूरभाष पर हाईस्कूल में 93.8 प्रतिशत अंक पाकर मेरिट लिस्ट में 25वां स्थान प्राप्त करने वाली साक्षी भट्ट को भी बधाई दी।

उधर, उत्तराखंड राज्य बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाली सरस्वती विधा मंदिर आवास विकास की होनहार छात्रा मुस्कान टंडन को मेयर अनिता ममगाई ने बधाई दी। मेयर ने कहा कि शिक्षा और संस्कार सबसे बड़ी पूंजी हैं। मुस्कान ने अपने नाम को चरितार्थ करके ना सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे ऋषिकेशवासियों की मुस्कान बढ़ाने का काम किया है। मौके पर कुलदीप टंडन, लक्ष्मी टंडन, यशवंत रावत, गोपाल रावत, राजेश कोठियाल, विजय बिष्ट मौजूद रहे।