JAC 12th result 2020: झारखंड 12वीं आर्ट्स में 82.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास, यहां देखें नतीजे
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) इंटर के तीनों संकायों इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट आज घोषित हो गया है। आपको बता दें कि पिछले साल अलग-अलग स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए गए थे, लेकिन इस बार एक साथ...

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) इंटर के तीनों संकायों इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट आज घोषित हो गया है। आपको बता दें कि पिछले साल अलग-अलग स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए गए थे, लेकिन इस बार एक साथ झारखंड के नतीजे जारी किए जा रहे हैं। जैक 12वीं के नतीजे jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in के साथ साथ लाइव हिन्दुस्तान पर भी देखे जा सकेंगे। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप अपना रोल नंबर डालकर आसानी से मोबाइल पर नतीजे चेक कर पाएंगे।
आर्ट्स में 15982 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है। 71118 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 18124 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम में 17441 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है। 25735 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 1406 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। कॉमर्स में 7195 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है। 13012 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 1555 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वो रिजल्ट जारी होने पर इसे जैक की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in से देख सकेंगे। इससे पहले झारखंड दसवीं के नतीजे पहले ही जारी हो चुके हैं।
पिछले साल साइंस में 57% और कॉमर्स में 70.4% पास हुए थे। साइंस और कॉमर्स दोनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी थी।
दरअसल इस बार कोविड-19 की वजह से पहले ही रिजल्ट प्रकाशन में देर हो चुकी है।
इंटर में कुल 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें साइंस संकाय में 76585 कॉमर्स में 28515 और आर्ट्स में 129263 परीक्षार्थी है। सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची से हैं, इनकी संख्या 32960 है। जबकि इसके बाद पलामू, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, गिरिडीह और बोकारो जिले से परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है। इंटर की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक कुल 470 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। मालूम हो कि जैक लाॅकडाउन के बाद से मैट्रिक के साथ-साथ आठवीं, नौवीं, 11वीं और पीटीटी का रिजल्ट जारी कर चुका है।