JEE Main 2023: एक दो सप्ताह में जारी हो सकता है आवेदन प्रोसेस, जनवरी और अप्रैल में हो सकती हैं परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह से शुरू कर सकती है। एजेंसी इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। रिपोर्ट की

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह से शुरू कर सकती है। एजेंसी इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो एग्जाम भी पिछले साल की तरह दो सेशन में किए जाएंगे। जेईई मेन का पहला सेशन जनवरी और दूसरा सेशन अप्रैल में होगा। जो उम्मीदवार जेईई मेन में आवेदन करना चाहते हैं वो jeemain.nta.nic.in पर पर लगातार अपडेट को चेक करते रहें। इसके अलावा आपको बता दें कि परीक्षा का पैटर्न पिछले साल की तरह है।
जेईई मेन 2023 में भी प्रश्न पत्र दो पार्ट में विभाजित किया जायेगा। पार्ट ए में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जबकि पार्ट बी में न्यूमेरिकल वैल्यू के प्रश्न भरे जायेंगे। आपको बता दें कि सेक्शन ए अनिवार्य है, हर सही जवाब के लिए चार अंक दिए जाएंगे। हर गलत जवाब के लिए एक अंक काट लिया जाएगा।
वहीं पार्ट बी में 10 प्रश्नों में किन्हीं पांच प्रश्नों का आंसर देना होगा। पार्ट बी में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। आपको बता दें कि पिछले साल करीब 9.5 लाख पर आवेदन कर्ता थे, इनमें से कई उम्मीदवार रिपीट भी हो रहे थे, जिससे उनका स्कोर बढ़ जाए, इसी संख्या में उम्मीदवार इस साल भी शामिल हो सकते हैं।