JEECUP seat allotment result 2020 : upjee up polytechnic first seat allotment result to be declared today check updates JEECUP seat allotment result 2020 : आज रात 9 बजे जारी होगा यूपी पॉलीटेक्निक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JEECUP seat allotment result 2020 : upjee up polytechnic first seat allotment result to be declared today check updates

JEECUP seat allotment result 2020 : आज रात 9 बजे जारी होगा यूपी पॉलीटेक्निक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

JEECUP seat allotment result 2020 : उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज रात 9 बजे जारी होगा। पहले यह शाम 5 बजे जारी होने वाला था लेकिन इसे कुछ...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 6 Oct 2020 05:10 PM
share Share
Follow Us on
JEECUP seat allotment result 2020 : आज रात 9 बजे जारी होगा यूपी पॉलीटेक्निक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

JEECUP seat allotment result 2020 : उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज रात 9 बजे जारी होगा। पहले यह शाम 5 बजे जारी होने वाला था लेकिन इसे कुछ घंटों के लिए टाल दिया गया। छात्र अपना परिणाम jeecup.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। अभ्यर्थी अपने लॉग-इन से फ्रिज/फ्लोट का चयन कर निर्धारित प्रक्रिया समय से पूरी कर शुल्क अवश्य जमा करें अन्यथा वे तीसरे चरण तक की काउन्सलिंग से बाहर हो जायेंगे। 

150 राजकीय, 19 अनुदानित एवं 1213 निजी क्षेत्र ( कुल 1382 ) की संस्थाओं में कुल उपलब्ध 246344 सीटों पर प्रवेश के लिए 30 सितम्बर से काउंसलिंग शुरू हो गई थी। काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आठ चरणों में इसे पूरा किया जाएगा। 

आपकों बता दें कि इस बार ऑनलाइन काउंसलिंग 8 चरणों में हो रही है। पहले तीन चरणों में (20 अक्तूबर तक) सिर्फ उत्तर प्रदेश के ही अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग बाद में होगी। 15 नवम्बर को काउंसलिंग समाप्त होगी। खाली सीटों पर 21 अक्तूबर से काउंसलिंग शुरू होगी। 

यहां देखें ऑनलाइन काउंसलिंग, सीट अलॉटमेंट का पूरा शेड्यूल
- 6 से 11 अक्तूबर तक ऑनलाइन फ्रीज/फ्लोट च्वॉइस सेलेक्शन की प्रक्रिया चलेगी। फ्रीज/फ्लोट करने वाले छात्रों के डॉक्यूमेंट की जिला हेल्प सेंटर पर वेरिफिकेशन होगी।
- 6 से 12 अक्तूबर तक ऑनलाइन फुल फीस जमा करनी होगी। 

द्वितीय चरण : पंजीकरण 8 से 12 अक्तूबर तक होंगे। 13 अक्तूबर को आवंटन होगा। 13 से 16 अक्तूबर तक  ऑनलाइन फीस जमा होगी। 

तृतीय चरण : पंजीकरण 14 से 16 अक्तूबर तक होंगे। 17 को संस्थान आवंटन होगा। 17 से 20 अक्तूबर तक ऑनलाइन फीस जमा होगी।