JEECUP UPJEE Result 2020: Counseling for polytechnics from Wednesday help desk set up in two institutes in Lucknow JEECUP UPJEE Result 2020 :पॉलीटेक्निकदाखिले के लिए काउंसलिंग बुधवार से, लखनऊ में दो संस्थानों में बनी हेल्प डेस्क, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JEECUP UPJEE Result 2020: Counseling for polytechnics from Wednesday help desk set up in two institutes in Lucknow

JEECUP UPJEE Result 2020 :पॉलीटेक्निकदाखिले के लिए काउंसलिंग बुधवार से, लखनऊ में दो संस्थानों में बनी हेल्प डेस्क

राजधानी समेत प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए काउंसलिंग बुधवार से शुरू होगी। इस बार काउंसलिंग की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। काउंसलिंग ऑनलाइन होगी। वहीं राजधानी में अभ्यर्थियों...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊ Wed, 30 Sep 2020 08:10 AM
share Share
Follow Us on
JEECUP UPJEE Result 2020 :पॉलीटेक्निकदाखिले के लिए काउंसलिंग बुधवार से, लखनऊ में दो संस्थानों में बनी हेल्प डेस्क

राजधानी समेत प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए काउंसलिंग बुधवार से शुरू होगी। इस बार काउंसलिंग की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। काउंसलिंग ऑनलाइन होगी। वहीं राजधानी में अभ्यर्थियों की मदद के लिए दो राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में हेल्प डेस्क बनाई गई है। 
 अभ्यर्थी राजकीय पॉलीटेक्निक और राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में संपर्क कर सकते हैं।  प्रथम तीन चरण की काउंसलिंग बुधवार से प्रारंभ हो रही है। इस चरण में प्रदेश के केवल उन्हीं छात्रों को आमंत्रित किया गया है जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अर्ह हुए हैं। छात्र काउंसलिंग प्रक्रिया की सारी जानकारी वेबसाइट  से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए 2.23  लाख अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग लेंगे। 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव एसके वैश्य ने बताया कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में हेल्प डेस्क बनी हैं। छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अन्य जिलों में जाने की आवश्यकता नहीं है।  वे हेल्प डेस्क पर संपर्क करके अपना काम करा सकते हैं।