JKBOSE class 8th result: JKSCERT released Jammu and Kashmir Board 8th result check at dietsrinagar in JKBOSE class 8th result: जेकेएससीईआरटी ने जम्मू-कश्मीर बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी, dietsrinagar.in पर चेक करें, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JKBOSE class 8th result: JKSCERT released Jammu and Kashmir Board 8th result check at dietsrinagar in

JKBOSE class 8th result: जेकेएससीईआरटी ने जम्मू-कश्मीर बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी, dietsrinagar.in पर चेक करें

JKBOSE class 8th result 2023: जम्मू एंड कश्मीर राज्य कांउसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (जेकेएससीईआरटी) ने कक्षा 8 की परीक्षा के परिणाम आज 10 अप्रैल को घोषित कर दिए। जेकेबोस 8वीं परीक्षा में भाग

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 April 2023 06:46 PM
share Share
Follow Us on
JKBOSE class 8th result: जेकेएससीईआरटी ने जम्मू-कश्मीर बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी, dietsrinagar.in पर चेक करें

JKBOSE class 8th result 2023: जम्मू एंड कश्मीर राज्य कांउसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (जेकेएससीईआरटी) ने कक्षा 8 की परीक्षा के परिणाम आज 10 अप्रैल को घोषित कर दिए। जेकेबोस 8वीं परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट dietsrinagar.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

जम्मू एंड कश्मीर कक्षा 8 की परीक्षा 27 फरवरी 2023 से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थीं। जेकेबोस 8वीं परीक्षा में कुल 98.52%  अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इनमें लड़िकयों का सफलता प्रतिशत 99.05% और लड़कों का सफलता प्रतिशत 98.01% रहा।

जेकेबीओएसई 8वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें:
जेकेबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट dietsrinagar.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक “Gazette / Result of class 8th DIET Srinagar - 2022-23” पर क्लिक करें।
अब पीडीएफ फाइल आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगी।
रिजल्ट चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट करके रख लें।