MDU Admission 2021: Maharishi Dayanand University asks for applications for DDE courses MDU Admission 2021: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने डीडीई कोर्सों के लिए आवेदन मांगे, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़MDU Admission 2021: Maharishi Dayanand University asks for applications for DDE courses

MDU Admission 2021: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने डीडीई कोर्सों के लिए आवेदन मांगे

MDU Admission 2021 : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2020-21 में इंटरमीडिएट छात्रों के दाखिले (वार्षिक मोड के अंतर्गत) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए...

Alakha Ram Singh कार्य़ालय संवाददाता, फरीदाबादFri, 23 April 2021 05:48 PM
share Share
Follow Us on
MDU Admission 2021: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने डीडीई कोर्सों के लिए आवेदन मांगे

MDU Admission 2021 : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2020-21 में इंटरमीडिएट छात्रों के दाखिले (वार्षिक मोड के अंतर्गत) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

डीडीई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि डीडीई पाठ्यक्रमों बीए-द्वितीय व तृतीय वर्ष, बीकॉम-द्वितीय व तृतीय वर्ष, एम.ए फाइनल वर्ष-हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन व अर्थशास्त्र, एमए फाइनल वर्ष- इतिहास (केवल सत्र 2015-17 तथा 2017-18 में रजिस्टर्ड), एमएससी-गणित फाइनल वर्ष तथा एम.कॉम फाइनल वर्ष में प्रवेश के लिए 8 मई 2021 मे 2500 रुपए विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि ऑनलाइन दाखिले व जानकारी के लिए इंफोर्मेशन ब्रोशर विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध है।